- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Lucknow डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ FIR की मांग, लखनऊ...

डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ FIR की मांग, लखनऊ पुलिस से मिले मुस्लिम समाज के वकील

लखनऊ: डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के वकील नाममोहम्मद समीरुकेट लखनऊ पुलिस के पास पहुंचे। वकीलों ने दावा किया कि यति नरसिंहानंद के हालिया बयान ने समुदाय विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया है।

- विज्ञापन -

वकीलों की आपत्ति
मुस्लिम समाज के वकील नाममोहम्मद समीरुकेट और उनके साथ आए आमिर साहब और बाकी तमाम लोगो ने पुलिस को दिए गए आवेदन में यति नरसिंहानंद पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में एक विशेष धर्म के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणियां की गई हैं। उन्होंने इसे समाज में नफरत और हिंसा फैलाने की कोशिश बताया। वकीलों ने कहा कि यति नरसिंहानंद के ऐसे बयान सामाजिक सौहार्द और शांति के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं।

पुलिस से की त्वरित कार्रवाई की मांग
वकीलों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने और FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर मेरे साथ मोहम्मद मीर साहब है, मोहम्मद तारीक साहब है, मोहम्मद अंसारी साहब है और रही नवाज साहब है, पान दरी है, मोहम्मद अरबाज खान साहब है, मोहम्मद खाली साहब है और तमाम यहाँ पर आये हुए है और सैकड़ों बैठे हुए है की अगर FIR दर्ज कराने की बात नहीं करते है तो हम आंदोलन और धरना प्रदर्शन हर चौराहे पर हर गली कूचे करने के लिए तैयार होंगे मोहम्मद साहब के सामने बर्दाश नहीं कर पायेंगे। ये तमाम 200 करोड़ लोगों की शान में गुसताकी की है। इसको फौरन गिरफ्तार करके एफआईआर दर्ज करके इसको जेल भेजा जाए।

यह भी पढ़े: Baghpat News: अखिलेश मुस्लिम, राहुल सनातन के दुश्मन! भैयादास महाराज की धमकी: संत उठाएंगे हथियार, तबाही तय

पुलिस की प्रतिक्रिया
लखनऊ पुलिस ने वकीलों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे इस मामले की जांच करेंगे और जो भी कानूनी कदम जरूरी होंगे, उन्हें उठाया जाएगा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले बयानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना यति नरसिंहानंद के विवादास्पद बयानों के सिलसिले में सामने आई है, जिसके कारण वे पहले भी सुर्खियों में रह चुके है।

Disclaimer: themidpost अपने सुधि पाठकों से अनुरोध करता हैं कि इस तरह के विवादास्पद बयानों और घटनाओं के हम कतई न तो हितेषी हैं, न इनको बढ़ावा देना चाहते हैं। खबरों की दुनिया में रहने की वजह से सिर्फ आपको आगाह करना चाहते हैं कि इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों को नजरअंदाज कर अपने तीज-त्यौहार शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाएं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version