spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Lok Sabha Election 2024: कानपुर-बुंदेलखंड में कल से BJP के दिग्गज उतरेंगे चुनावी मैदान में, कई केंद्रीय मंत्री के साथ बड़े नेता करेंगे प्रचार

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के आज तीसरे चरण के मतदान के बाद सभी दलों के नेताओं ने चौथे चरण में होने वाले चुनाव प्रचार (Fourth Phase Election Campaign) में पूरी ताकत झोंकने की रूपरेखा तैयार कर ली है। जैसै-जैसे चौथे चरण के चुनाव की वोटिंग का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे भाजपा समेत अन्य दलों के दिग्गज चुनावी मैदान में आने को तैयार हैं।

भाजपा ने जहां कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की कई सीटों पर दिग्गजों को उतारने का प्लान बना लिया है। तो वहीं, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पूर्व सीएम मायावती का मुख्य रूप से फोकस कानपुर और कानपुर से सटी अकबरपुर लोकसभा सीट पर है।

BJP के दिग्गजों का इस प्रकार तय किया गया कार्यक्रम (Lok Sabha Election 2024 BJP Campaign)

भाजपा के क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया, कि 8 मई को कन्नौज की तिर्वा विधानसभा में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे। इसी तरह आठ मई को ही सीएम योगी अकबरपुर लोकसभा की घाटमपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसी तरह ठीक अगले दिन सीेएम योगी 9 मई को कन्नौज लोकसभा की रसूलाबाद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। तो, वहीं इसी दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जहां पहले फतेहपुर लोकसभा की बिंदकी विधानसभा में जनसभा करेंगे, तो उसी से थोड़ा आगे बढ़ते हुए नड्डा नौ मई को ही बांदा लोकसभा की मानिकपुर विधानसभा में लोगों को भाजपा के प्रति रिझाने की कोशिश करेंगे।

सीएम योगी के साथ होगी रक्षामंत्री की जनसभा

10 मई को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कानपुर आएंगे और वह छावनी विधानसभा सीट पर कानपुर के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 11 मई को सीएम योगी कानपुर के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में होने वाली जनसभा को संबोधित कर वापस लखनऊ लौट जाएंगे। जबकि वहीं बीती चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम योगी के साथ लगभग एक घंटे का रोड शो कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में कर चुके हैं। यह पहली बार था जब कानपुर में पीएम का रोड शो हुआ हो, अभी तक पीएम ने यहां पर सिर्फ जनसभा ही की हैं।

इंडिया गठबंधन भी बड़े नेताओं को बुलाने की तैयारी में जुटा (Lok Sabha Election 2024)

कानपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी आलोक मिश्रा के समर्थन में भी बडे नेताओं को बुलाने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही कानपुर में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा रोड शो किया जा सकता है। जैसे की पिछले हर चुनाव में कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कानपुर में रोड शो किया है तो इस बार भी वह यहां पर सपा से गठबंधन के चलते जल्द ही अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रूप से रोड शो कर सकते हैं। जैसा कि तीसरे चरण के चुनाव में मैनपुरी में वोट डालने के तुरंत बाद अखिलेश यादव अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के रामईपुर में जनसभा करने पहुंच गए। तो ऐसा माना जा रहा है कि कानपुर में जल्द ही वह आ सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts