spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Loksabha Elections 2024 : युवाओं के हाथों में Jhansi और आगामी सांसद का भविष्य, क्षेत्र में 18-29 साल के 4.89 लाख वोटर!

Jhansi News : झांसी के लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) में इस बार हार-जीत की बागडोर युवा मतदाताओं के हाथों में होगी। क्योंकि, झांसी- ललितपुर संसदीय क्षेत्र में 18 से 29 साल के 4.89 लाख वोट हैं। यानी कुल वोटर के लगभग 23 प्रतिशत। इन युवा मतदाताओं का झुकाव जिस प्रत्याशी की तरह रहेगा, उनके सिर पर जीत का सेहरा सज सकता है। सर्वाधिक युवा मतदाता ललितपुर जनपद की महरौनी विधानसभा में हैं।

कुल मतदाता में से लगभग 23% वोटर युवा

निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) की तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। चुनाव के लिए मतदाता सूची लगभग फाइनल हो चुकी है। अगले एक सप्ताह के अंदर आचार संहिता (Code of Conduct) लागू होने की संभावना है।

इस चुनाव में युवा मतदाताओं का वोट निर्णायक साबित होगा। झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र (Jhansi Lalitpur parliamentary constituency) की झांसी नगर, बबीना, मऊरानीपुर, ललितपुर सदर और महरौनी विधानसभा में 21,45,121 मतदाता हैं। इनमें से 4,89,918 वोटर युवा है। जिनकी उम्र 18 साल से 29 साल के बीच में हैं। यानी कुल मतदाता में से लगभग 23 प्रतिशत वोटर युवा हैं।

सबसे कम झांसी नगर में युवा वोटर

सबसे ज्यादा 1,28,955 युवा वोटर महरौनी विधानसभा और सबसे कम झांसी (Jhansi Loksabha Elections) नगर विधानसभा में 73,027 हैं। जबकि, ललितपुर सदर में 1,22, 203, बबीना में 73,511 और मऊरानीपुर विधानसभा में 92,222 मतदाता हैं। युवा मतदाता ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके आयोग की ओर से विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं। खासतौर पर उन्हें मतदान प्रति जागरूक किया जा रहा है।

पहली बार बूथ पर जाएंगे 37 हजार वोटर

झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में 37,571 वोटर ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालने जाएंगे। 18 से 19 वर्ष की आयु के इन मतदाताओं के नाम पहली बार मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। पहली बार वोट डालने वालों में मऊरानीपुर में सबसे ज्यादा 9,985 हैं। इसके अलावा महरौनी में 9,887, ललितपुर सदर में 6,973, बबीना में 5,832 और झांसी नगर विधानसभा में 4,894 फर्स्ट वोटर हैं।

हर मतदाता ज्यादा से ज्यादा वोट डाले, इसके लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, युवाओं को प्रेरित करने के लिए शिक्षण संस्थानों में युवा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई जा रही है। साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैँ।

– अरुण कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts