- विज्ञापन -
Home Crime Lucknow News: KGMU के डॉक्टर पर गंभीर आरोप, मरीज को निजी अस्पताल...

Lucknow News: KGMU के डॉक्टर पर गंभीर आरोप, मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कर किया ऑपरेशन, लापरवाही से बिगड़ी हालत..जानें पूरा मामला

Lucknow News: KGMU (King George’s Medical University)  में एक नया विवाद सामने आया है। आरोप है कि ENT विभाग के एक डॉक्टर ने मरीज को निजी अस्पताल में जल्दी ऑपरेशन का वादा देकर बुलाया और ऑपरेशन वहां पर किया। फिलहाल मरीज की हालत काफी बिगड़ चुकी है। इसके बाद उसे KGMU के शताब्दी फेज-दो में वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।

जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -

लखीमपुर के निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी पूनम मौर्य की आवाज भारी हो रही थी, जिसके लिए वे 23 सितंबर को KGMU में ENT विभाग में इलाज के लिए आए थे। डॉक्टरों ने बताया कि गले में मांस बढ़ गया है और ऑपरेशन करना जरूरी है। इसके बाद डॉक्टर रमेश कुमार ने सुरेंद्र को KGMU में लंबी प्रतीक्षा सूची की बात कहकर खदरा में एक निजी अस्पताल, केडी अस्पताल में बुलाया।

यह भी पड़े: Banda News: केन नदी में नहाने गए तीन लोग डूबे, एक किशोरी की मौत, युवक अभी भी लापता 

पूनम की बिगड़ी हालत

सुरेंद्र पहले निजी अस्पताल में जाने से मना कर लखीमपुर वापस लौट गए लेकिन डॉक्टर के बार-बार फोन करने पर वे 25 अक्टूबर को केडी अस्पताल पहुंचे। ऑपरेशन के दौरान ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी और खराब स्थिति के कारण पूनम की हालत और बिगड़ गई। आरोप है कि डॉक्टर रमेश की निजी अस्पताल के साथ मिलीभगत थी। ऑपरेशन में गड़बड़ी के बाद मरीज को सीधे KGMU के शताब्दी फेज-दो में वेंटिलेटर पर भर्ती करवाया गया जबकि आमतौर पर ट्रॉमा सेंटर में पहले वेटिंग होती है। केडी अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, डॉक्टर रमेश अक्सर वहां मरीजों को लाते थे और ऑपरेशन करते थे। इस मामले में KGMU और पुलिस द्वारा उचित जांच की जा रही है।

यह भी पड़े: Amroha News: तिगरी गंगा मेले में अवैध वसूली से दुकानदार परेशान…जानें पूरा मामला 

पुलिस की जांच शुरु

पीड़ित परिवार ने पुलिस और KGMU प्रशासन से शिकायत की है। इस पर KGMU ने जांच शुरू कर दी है जबकि अडिशनल DCP सेंट्रल मनीषा सिंह का कहना है कि सीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई है और उसकी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version