Lucknow bank robbery: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित मटियारी चौकी के पास इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में शनिवार रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई। चोरों ने बैंक की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और 30 से अधिक लॉकर्स तोड़कर करोड़ों रुपये के जेवरात और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। यह वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। रविवार सुबह जब बैंक के पीछे कटी हुई दीवार को आसपास के लोगों ने देखा, तब पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
बैंक प्रबंधक संदीप सिंह के अनुसार, चोरों ने बगल के खाली प्लॉट का इस्तेमाल कर दीवार में सेंध लगाई। बैंक में न तो कोई अलार्म था और न ही सुरक्षा गार्ड मौजूद था। चोर करीब एक घंटे तक बैंक में रहे और योजना के तहत कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि घटना में चार चोर शामिल थे।
मुठभेड़ के बाद एक आरोपी गिरफ्तार
Lucknow पुलिस ने सोमवार सुबह चोरों की तलाश में अभियान चलाया। चिनहट के लौलाई गांव के पास संदिग्ध गाड़ियों की सूचना पर चेकिंग के दौरान चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी अरविंद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अरविंद बिहार के मुंगेर जिले का निवासी है। उसके बाकी साथी भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
जांच के लिए बनीं छह टीमें
चोरी के बाद हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। Lucknow पुलिस को आशंका है कि चोर करोड़ों रुपये के जेवरात और अन्य सामान लेकर भागे हैं। डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए छह टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।