- विज्ञापन -
Home Crime Lucknow News: Paytm scan करते ही हुआ बड़ा खेल,ठगों ने चालाकी से...

Lucknow News: Paytm scan करते ही हुआ बड़ा खेल,ठगों ने चालाकी से बनाया सब्जी वाले को शिकार

Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर के विभूतिखंड से एक चौकानें वाली धटना सामने आई है। सुत्रों के मुताबिक एक सब्जी के ठेले वाले के साथ इस तरह सकैम हुआ की वह सुझ-बुझ ही खो बैठा था। फिलहाल पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। मामले में जांच चल रही है।

जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -

संतोष कुमार 10 सालों  से लोहिया संस्थान के सामने स्थित बहननपुरवा गांव में पत्नी और बेटे के साथ रहता है। बताया जा रहा है की रात करीब 10:30 बजे वह ठेले की सारी सब्जियां समेटकर घर चला गया। वह अपना PAYTM QR Code  वही भुल गया था। अगले दिन सुबह तड़के जब उसने फिर से रेड़ी लगाई तो, लोगों के पैसे डालने पर भी उस तक कोई अमाउंट नही पहुंचा था।

यह भी पड़े: Elvish Yadav: सांप, जहर और विवाद… एल्विश यादव के मामले में 23 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला 

कापी देर जांच करने पर सब हैरान रह गए की आकिर क्यों पेय नही हो पा रहा? फिर अपने दोस्त से QR Scan करवाया तो सब हैरान रह गए। Scan करने पर किसी Rahul का नाम दिखाई दे रहा था।

पुलिस जुटी जांच में 

पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है की मामले में जांच चल रही है। पुलिस का कहना है की पहले भी एसे मामले सामने आ चूके हैं। Rahul नाम के लड़के ने अपना QR चिपका दिया था।  बुधवार रात को ही उसके बगल में चाय का ठेला लगाने वाले रामू के QR Code पर भी ठग ने दूसरा कोड चिपका दिया था। सुबह अपने से बड़े साइज का QR Code देख रामू को शक हो गया तो उसने उसे फाड़कर फेंक दिया।

यह भी पड़े: Amroha News: संभल घटना के बाद जिले में हाई अलर्ट, जुमे की नमाज़ पर की गई ये बड़ी तैयारी 

- विज्ञापन -
Exit mobile version