- विज्ञापन -
Home Crime Lucknow News: मुंबई से कनाडा तक ठगों का शिकंजा, NRI बहनों को...

Lucknow News: मुंबई से कनाडा तक ठगों का शिकंजा, NRI बहनों को किया DIGITAL ARREST, ऐसे बनाया निशाना

Lucknow News: साइबर अपराधियों का हौसला अब कानून के खौफ को भी पीछे छोड़ चुका है। मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर साइबर जालसाजों ने कनाडा निवासी,  NRI महिला और उनकी बहन को आठ दिनों तक धमकाकर 1.87 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। मामला सामने आने के बाद पीड़िता ने लखनऊ स्थित साइबर थाने में FIR दर्ज कराई। इसके अलावा, ठगों ने एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी समेत दो और लोगों को निशाना बनाया है।

- विज्ञापन -

हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम में ठगों ने खुद को एक बार नही बल्कि कई विभागों के अधिकारी बनाकर पेश किया और दोनों बहनों को इतनी बुरी तरह डराया कि वे उनकी हर बात मानती रहीं।

जानें पूरा मामला 

कनाडा निवासी सुमन कक्कड़ इंदिरानगर, लखनऊ में अपनी बहन के साथ रह रही थी। 25 नवंबर को सुमन के पास एक Whatsapp Call आई जिसमें कॉलर ने खुद को crime branch का अधिकारी अभिषेक चौहान बताया। ठग ने दावा किया कि सुमन के Credit Card से जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के खाते में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 1.13 लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं। उसने सुमन को इस मामले में फंसने और जेल जाने का डर दिखाया।

यह भी पड़े: Aligarh News: अवैध संबंध, पति की हत्य और 11 साल तक पुलिस को छकाया…2013 के जुर्म का 2024 में हुआ हिसाब किताब 

घंटो चली पुछ-ताछ

घबराई सुमन से ठग ने कहा कि इस मामले से बचने के लिए उन्हें गोपनीय जांच में सहयोग करना होगा। इसके बाद, ठग ने वीडियो कॉल पर सुमन और उनकी बहन से घंटों तक पूछताछ की और उनके बैंक खातों की जानकारी ली। ठगों ने उन्हें धमकी दी कि यह बात किसी तीसरे व्यक्ति को बताने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आठ दिन तक चला साइबर खेल

साइबर अपराधियों ने खुद को Crime Branch, Customs, CBI और Income Tax Department के अधिकारी बताते हुए दोनों बहनों को लगातार धमकाया। आठ दिनों तक धमकियों और दबाव के चलते बहनों ने ठगों द्वारा बताए गए अलग-अलग खातों में 1.87 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों के नंबर बंद हो गए  तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। सिर्फ इतना ही नही बल्कि ठगों ने एक Retired Bank Officer समेत दो और लोगों को निशाना बनाया। इन मामलों की जांच भी साइबर क्राइम पुलिस कर रही है।

इस पर भी धयान दें: Lucknow News: बाबरी विध्वंस बरसी पर अलर्ट, यूपी में सख्त सुरक्षा, ऐसे की जा रही है निगरानी 

- विज्ञापन -
Exit mobile version