spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Lucknow News: लखनऊ की सड़कों पर दौड़ी Double Decker Bus, महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का सुनहरा मौका

Lucknow News: शानदार डबल डेकर बस ने लखनऊ की सड़कों पर अपना पहला सफर शुरू कर दिया लेकिन पहले ही दिन यह सेवा उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं खीच पाई है. खास बात यह है कि इस बस में हर शनिवार महिलाओं को लखनऊ की खूबसूरती देखने का मौका मुफ्त में दिया जाएगा।

CM Yogi Adityanath की इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का आनंद देना है। हालांकि शुरुआत के दिन बस की 65 सीटों में से सिर्फ 15-20 महिलाएं ही सफर करने पहुंची जिससे सेवा की सफलता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

डॉ. रोशन जैकब ने दिखाई हरी झंडी

1090 चौराहे से इस बस सेवा की शुरुआत मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने हरी झंडी दिखाकर की। उन्होंने महिलाओं के साथ बस में यात्रा भी की। खाली सीटों पर सिटी ट्रांसपोर्ट के अफसर और सुरक्षा गार्ड बैठे। डबल डेकर बस सेवा का उद्देश्य महिलाओं को लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर शनिवार महिलाओं को इस बस में मुफ्त सफर की सुविधा दी है।

यह भी पड़े: Noida News: नोएड़ा में हुआ चौकाने वाला हादसा, पहले रात भर गायब युवक फिर घर से बरामद लाश…जानें पूरा मामला 

यात्रा का रूट और समय

सुबह 9 बजे बस अवध बस स्टेशन से रवाना होगी। यूपी दर्शन पार्क, अंबेडकर पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क, चिड़ियाघर, हजरतगंज और विधान भवन होते हुए दोपहर 12 बजे किसी होटल पर रुकेगी। लंच का खर्च महिलाओं को खुद उठाना होगा। दोपहर 1 बजे बस रेजिडेंसी, शहीद स्मारक, बड़ा इमामबाड़ा और भूलभुलैया होते हुए तीन बजे वापस अवध बस स्टेशन पहुंचेगी।

इस पर भी नजर डालें: Ghaziabad News: महिला सुरक्षा के दावों की खुली पोल, दिनदहाड़े स्कूटी सवार लड़कियों पर थार सवार युवकों का कहर

हालांकि, पहले दिन बस का रूट तय कार्यक्रम से अलग रहा था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts