Lucknow fire incident: लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में स्थित फैजुल्लागंज की झोपड़पट्टी में सोमवार सुबह आग लगने से भारी तबाही मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि 100 से ज्यादा झोपड़ियां देखते ही देखते जलकर खाक हो गईं। आग लगने के तुरंत बाद सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, झोपड़ियों में रखे रसोई गैस सिलिंडरों के फटने से हालात और बिगड़ गए। बार-बार धमाकों के कारण आग भड़कती रही और पूरे इलाके में धुएं का घना गुबार फैल गया।
फैजुल्लागंज में झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषण आग
आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
भीषण आग की चपेट में आने से कई आशियाने जले
घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट होने से चारों तरफ अफरातफरी
मौके पर कई दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण… pic.twitter.com/BPdeleQRzM
— News1India (@News1IndiaTweet) April 28, 2025
घटना की गंभीरता को देखते हुए चीफ फायर ऑफिसर मंगेश कुमार और मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने अथक प्रयासों से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है। फिलहाल पूरी तरह आग बुझाने के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं। धमाकों की आवाज से लोगों में दहशत फैल गई थी। राहत कार्य में जुटी टीमों को सिलिंडर फटने के चलते बार-बार खतरे का सामना करना पड़ा। सात दमकलों की मदद से आग को सीमित किया गया, लेकिन तब तक कई परिवारों की जिंदगी भर की कमाई राख हो चुकी थी।
आग की इस त्रासदी ने झोपड़पट्टी के निवासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है। अपनी गृहस्थी को जलते देख महिलाएं और बच्चे फूट-फूट कर रोते नजर आए। कई परिवारों के पास अब न तो खाना बचा है और न ही सिर पर छत। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है और राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं।
प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का विस्तृत ब्यौरा जुटाने के बाद उचित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल इलाके में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।