Lucknow news: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कुकरैल शहरवासियों के लिए पसंदीदा पिकनिक स्पॉट रहा है दरअसल, यह इलाका जंगल से घिरा हुआ है। जिसके बाद अब इसी इलाके में यहां तेंदुआ दिखने की खबर से हड़कंप मच गया है। न्यू नर्सरी के पास तेंदुआ देखा गया इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। हालांकि अभी तक तेंदुए की मौजूदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल वन विभाग की टीम कुकरैल जंगल में तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।
तालाश में जुंटी वन विभाग की टीमें
बता दें कि, टीम जगह-जगह तेंदुए के पैरों के निशान भी तलाश रही है, ताकि पता चल सके कि तेंदुआ किन-किन इलाकों में गया है। वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी (कुकरैल रेंज) कमलेश कुमार का कहना है कि फिलहाल इलाके में तेंदुए के होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है। सूचना मिलने के बाद हम अलग-अलग टीमें बनाकर तलाश कर रहे हैं। अभी तक जंगल में ऐसे कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे इलाके में तेंदुए की मौजूदगी साबित हो सके।
3700 एकड़ में फैला जंगल
दरअसल, क्षेत्रीय वन अधिकारी कमलेश कुमार के मुताबिक जंगल 3700 एकड़ में फैला हुआ है। अगर जंगल में तेंदुआ है भी तो कुछ समय लगेगा। वन विभाग की अलग-अलग टीमें इलाके में तेंदुए की तलाश कर रही हैं। तेंदुए के हमले की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि इस खबर से लोगों में दहशत का माहौल है।
कैसे मिली तेंदुआ दिखने की सूचना?
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रात में गश्त के दौरान पुलिस की पीआरवी ने कुकरैल में तेंदुआ दिखने की बात कही थी। इसके बाद से ही आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब लखनऊ में तेंदुआ देखा गया हो। इससे पहले 24 दिसंबर 2021 को लखनऊ के गुडंबा इलाके के पहाड़पुर और कल्याणपुर में तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया था। जुलाई 2023 में फिर से इसी इलाके में तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया था।