Lucknow Locker Loot: गाजीपुर जिले में मंगलवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक और बैंक लॉकर काटने वाला बदमाश मारा गया। यह बदमाश लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले गिरोह का सदस्य था। मारे गए बदमाश की पहचान सन्नी दयाल के रूप में हुई, जो बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला था। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के मुताबिक, सन्नी दयाल का एक साथी सोविंद सोमवार रात लखनऊ में मुठभेड़ में मारा गया था, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया बदमाश
डीजीपी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि लखनऊ पुलिस को सन्नी दयाल के गाजीपुर में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद गाजीपुर के बारा चौकी प्रभारी ने संदिग्ध दो लोगों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की और पुलिस को भी गोली चलाने पर मजबूर किया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें सन्नी दयाल मारा गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। मारे गए बदमाश के पास एक 32 बोर की पिस्टल, छह खोखे, Lucknow बैंक लॉकर से चोरी किए गए जेवरात और 35,500 रुपये बरामद हुए।
Lucknow में पहले से मुठभेड़ और गिरफ्तारी
सन्नी दयाल के मारे जाने के कुछ घंटे पहले, लखनऊ में इस गिरोह का एक अन्य सदस्य सोविंद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। डीसीपी शशांक सिंह की टीम ने उसे चिनहट के किसान पथ के पास घेर लिया था। इस गिरोह के अन्य गिरफ्तार बदमाशों से लखनऊ पुलिस ने दो किलोग्राम सोना, 1.25 किलो चांदी और नगदी बरामद की है। ये बदमाश इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में घुसकर दीवार काटकर 42 लॉकरों से हीरे, सोने-चांदी के जेवरात चुराकर फरार हो गए थे।
Lucknow पुलिस की कार्रवाई जारी
एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि गिरोह के अन्य तीन फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Lucknow News: गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, भूमाफिया से छुड़ाई गई 18 करोड़ की सरकारी ज़मीन