- विज्ञापन -
Home Crime Lucknow News: DJ पर छोटे से विवाद ने मचाया बवाल, गाली गलौज...

Lucknow News: DJ पर छोटे से विवाद ने मचाया बवाल, गाली गलौज बदली मार पिट में..गुज्जर गैंग ने लिया यह एक्शन

Lucknow News:  उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सुत्रों के मुताबिक मामुली कहा सुनी को चलते गुज्जर गैंग के लोगों ने ङड़कंप मचा दिया। इस झगड़ें में कई लोग घायल हुए थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -

बैरीसालपुर गांव निवासी दिलीप चौरसिया के बेटे प्रियांशु का तिलक समारोह था। समारोह के चलते गांव के रहने वाला गुज्जर गैंग का एक सदस्य रोहित भी आकर शामिल हो गया था। DJ पर डांस करने को ले कर रोहीत और हिमांशु के बिच घमासान युद्ध हो गया।

यह भी पड़े; Lucknow News: DJ पर छोटे से विवाद ने मचाया बवाल, गाली गलोच बदली मार पिट में..गुज्जर गैंग ने लिया यह एक्शन 

गाली गलोच से भी ज्यादा बढ़ा मामला 

पहले किया गाली गलोच पर बात वहां नही खत्म हुई । उनके बीच झगड़ा काफी बढ़ गया था. इन चिजों के चलते रोहित ने फोन करके अपने गैंग के लोगों को बुला लिया।  गैंग के करीब 15-16 लोग लाठी-डंडों के साथ वहा आ पहुंचे। जमकर झगड़ा हुआ। प्रियांशु जोकी बीचबचाव के लिए पहुंचे थे और उसके पिता वो दोनो भी घायल हो गए।

इसे भी पड़े: Global Education Map: भारत के छोटे शहरों के विश्वविद्यालय और startups ने दुनियाभर में मचाई धूम, ग्लोबल मंच पर बढ़ रही पहचान 

कई लोगों को चोट आई है जिनका अस्पताल में इलाज करवाना पड़ रहा है। चल रही लड़ाई में आरोपियों ने काफी तोड़फोड़ भी की थी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर 2 लड़को को हिरासत में ले लिया है।

क्या है गुज्जर गैंग ? 

इस गैंग में 15 की उम्र से लेकर 25 साल के लड़के शामिल हैं। और इनकी संख्या 100 से भी अधिक संख्या बताई जा रही है। ये अपराध और झगड़े जहां चल रहा हो वहां शामिल रहते हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version