- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Lucknow सावधान ! डेंगू हुआ खतरनाक, 7 दिन में जा सकती है जान

सावधान ! डेंगू हुआ खतरनाक, 7 दिन में जा सकती है जान

चेहरा सूज रहा, राजधानी में 2 दिन में आए 51 केस

- विज्ञापन -

Lucknow। सूबे में मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है खासकर डेंगू फैलाने वाले मच्छर का। हालात किस कदर खतरनाक हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में ही पिछले दो दिन में डेंगू के 51 केस सामने आ चुके हैं। प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

ये है लखनऊ का हाल

आज लखनऊ जनपद में डेंगू के 28 (अलीगंज-4, चन्दरनगर-5 इन्दिरानगर-3,  सिल्वर जुबली-3, गोसाईगंज-1, सरोजिनी नगर-3 टूडियागंज-2, एन0के0 रोड-2, इटौजा-1, रेडक्रास-2, ऐशबाग-2) एवं मलेरिया के 8 (अलीगंज, चन्दरनगर, बी0के0टी0, मलिहाबाद, ऐशबाग) धनात्मक रोगी पाये गये। जनवरी 2024 से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 363 एवं मलेरिया के 401 रोगी पाये गये।

लापरवाही पर 19 को नोटिस

वीरवार को लगभग 2184 घरों एवं आस-पास 10382 कन्टेनरों में मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। 19 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया।

ये भी पढें : लखनऊ में डेंगू का प्रकोप: 24 घंटे में 25 नए केस, एक महिला की मृत्यु

इन बातों का रखें ख्याल

घर के आस-पास पानी जमा न होने दें

पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढक कर रखें

हर हफ्ते कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछे

सूखा और साफ करने के बाद ही कूलर का दोबारा इस्तेमाल करें

परिवार के सभी लोग पूरी बांह के कपड़े पहने

बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें

मच्छर रोधी क्रीम और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें

बुखार होने पर डॉक्टर से सलाह के बाद ही दवा का उपयोग करें

मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कन्ट्रोल रूम फोन करें

- विज्ञापन -
Exit mobile version