- विज्ञापन -
Home Latest News Lucknow News: यूपी में गरीबों के लिए ठंड से बचाव का बड़ा...

Lucknow News: यूपी में गरीबों के लिए ठंड से बचाव का बड़ा इंतजाम,कंबल और ऑल-आउट के लिए करोड़ों का बजट जारी

Lucknow News: ठंड की दस्तक आई और यूपी सरकार ने गरीबों और बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार प्रदेश भर में कंबल बांटने के लिए करोड़ों का बजट जारी किया गया है।यूपी में गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए हर बार की तरह सरकार इस बार भी अहम कदम उठा रही है।

क्या है पूरा मामला? 

- विज्ञापन -

लखनऊ में यूपी सरकार ने ठंड से बचाव के लिए गरीबों के लिए कंबल खरीदने का आदेश दिया है। इसके तहत सभी जिलों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे, ताकि समय पर कंबल खरीदे जा सकें।₹500 में 235 सेमी लंबा 140 सेमी चौड़ा और 2.200 किलो वजन का कंबल आसानी से मिल जाएगा।

कितने का होगा बजट?

प्रदेश के हर जिले को कंबल खरीदने के लिए कुल 17.55 करोड़ रुपये का बजट मिला है। साथ ही ठंड में अलावा ऑल आउट जलाने के लिए 1.75 करोड़ रुपये भी दिए गए हैं। इस बजट के तैहत हर एक जिले को 50 हजार रुपये मिल सकेगें।

यह भी पड़े: Amroha में बच्चों की सेहत से खिलवाड़, सरकारी पोषक आहार की कालाबाजारी का मामला 

क्वालिटी भी तय की गई

सरकार द्वारा तय किए गए कंबल की लंबाई 235 सेंटीमीटर है। चौड़ाई 140 सेंटीमीटर और वजन लगभग 2.2 किलो तय होगा। ठंड से बचाने के लिए यूपी में हर साल गरीबों को इस तरह की मदद दी जाती है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version