spot_img
Wednesday, January 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Lucknow Schemes: 3 प्रमुख आवास योजनाओं का आगाज, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन

Lucknow Schemes: लखनऊ में इस साल तीन बड़ी आवास योजनाएं लॉन्च हो रही हैं, जिनमें आवास विकास परिषद ने अवध विहार योजना में प्लॉटों की बिक्री शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है, और यह 13 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान 72 आवासीय भूखंडों की बिक्री की जा रही है। इन भूखंडों का क्षेत्रफल 128 वर्ग मीटर (1377 स्क्वॉयर फीट) है और उनकी कीमत 55 लाख रुपए निर्धारित की गई है। वहीं, यदि भूखंड पार्क फेसिंग या कोने पर है, तो उसकी कीमत 63 लाख रुपए तक हो सकती है। रजिस्ट्रेशन के दौरान सामान्य श्रेणी के लिए 2.75 लाख रुपए और आरक्षित श्रेणी के लिए 1.38 लाख रुपए का भुगतान करना होगा। Lucknow में यह योजना उन लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो यहां अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं।

  1. अवध विहार योजना
  • रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी तक चालू
  • कुल 72 आवासीय भूखंड उपलब्ध
  • प्रत्येक भूखंड का क्षेत्रफल 128 वर्ग मीटर (1377 स्क्वॉयर फीट)
  • सामान्य भूखंड की कीमत 55 लाख रुपये
  • पार्क फेसिंग/कॉर्नर प्लॉट की कीमत 63 लाख रुपये तक
  • रजिस्ट्रेशन राशि: सामान्य श्रेणी – 2.75 लाख, आरक्षित श्रेणी – 1.38 लाख

इसके साथ ही लखनऊ में योगी सरकार द्वारा एआई और आईटी हब बनाने के उद्देश्य से वृंदावन योजना के तहत सेक्टर-15 में 100 से अधिक प्लॉट्स का विकास किया जा रहा है। इस योजना के तहत एक विशाल कन्वेनशन सेंटर भी बनेगा, जिसमें 10,000 लोगों की बैठने की क्षमता होगी। इसके अलावा, मेट्रो का निर्माण और पार्किंग सुविधाओं के लिए अंडरग्राउंड और मल्टी-लेवल पार्किंग का प्रावधान किया जा रहा है। इस परियोजना से लगभग 3.5 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा और यह सिटी एयरपोर्ट से 10 किलोमीटर दूर है।

वृंदावन योजना में एआई और आईटी के लिए 11.79 एकड़ जमीन पर प्लॉट्स, होटल इंडस्ट्री के लिए 8.29 एकड़ जमीन पर प्लॉट्स, हाउसिंग के लिए एक 18 एकड़ का प्लॉट और कमर्शियल क्षेत्र के लिए दो प्लॉट्स उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, करीब 20 एकड़ में ग्रीनरी एरिया भी विकसित किया जाएगा।

  1. वृंदावन योजना
  • एआई और आईटी हब के रूप में विकसित
  • सेक्टर-15 में 100 से अधिक प्लॉट्स
  • 10,000 लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर
  • मेट्रो कनेक्टिविटी और मल्टी-लेवल पार्किंग की सुविधा
  • एयरपोर्ट से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी
  • 3.5 लाख लोगों को रोजगार का अवसर
  • भूमि आवंटन:
    • एआई/आईटी के लिए 11.79 एकड़
    • होटल इंडस्ट्री के लिए 8.29 एकड़
    • आवासीय क्षेत्र के लिए 18 एकड़
    • हरित क्षेत्र के लिए 20 एकड़

वहीं, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में 5000 नए प्लॉट्स की योजना पर काम कर रही है। इसमें से 2000 प्लॉट्स का रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा, जबकि बाकी 3000 प्लॉट्स के लिए रजिस्ट्रेशन बाद में खोला जाएगा। इन प्लॉट्स का क्षेत्रफल 72 से 300 वर्ग मीटर तक होगा, और इनकी कीमत 22,000 से 23,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर तय की गई है।

  1. गोसाईगंज क्षेत्र योजना
  • कुल 5000 प्लॉट्स का प्रस्ताव
  • पहले चरण में 2000 प्लॉट्स का रजिस्ट्रेशन
  • प्लॉट्स का आकार 72 से 300 वर्ग मीटर
  • कीमत 22,000-23,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर

Lucknow में इन योजनाओं से नई आवासीय और व्यावासिक संभावनाएं खुल रही हैं, और यहां घर बनाने या निवेश करने का यह एक बेहतरीन अवसर है।

DDA Flats: सस्ती आवास के लिए आज से शुरू हो रही बुकिंग, पूरी जानकारी यहां देखें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts