Lucknow: लखनऊ के आशियाना इलाके की हिमालयन कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी नरेंद्र कुमार मौर्या और उनकी पत्नी अल्पना मौर्या पर पड़ोसियों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है।
घटना गली नंबर 3 (Lucknow) में हुई, जब मौर्या दंपत्ति ने अपने निर्माणाधीन रैंप पर तोड़फोड़ का विरोध किया, तो उनके पड़ोसी गौरव पाण्डेय और उसके साथियों ने सरेआम दंपत्ति को पीट दिया। पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
रैंप को लेकर विवाद
पीड़ित नरेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि उनके पड़ोसी गौरव पाण्डेय ने अपने घर पर एक आईटी सेक्टर का ऑफिस खोला हुआ है, जिससे रोज़ाना बाहरी लोग वहां आते-जाते हैं और अपनी गाड़ियां इधर-उधर पार्क कर देते हैं। हाल ही में पड़ोसियों ने मौर्या के निर्माणाधीन रैंप को तोड़ दिया था। जब मौर्या ने दोबारा रैंप की मरम्मत करवाई, तो एक बार फिर पड़ोसियों ने रैंप को तोड़ दिया।
सरेआम पिटाई और हिंसक हमला
रैंप तोड़ने का विरोध करने पर गौरव पाण्डेय और उसके 7-8 साथियों ने मौर्या दंपत्ति पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने लाठियों, सरियों और ईंटों से दंपत्ति को बुरी तरह पीटा। घटना में रिटायर्ड फौजी नरेंद्र कुमार मौर्या को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी पत्नी अल्पना मौर्या को भी जमीन पर पटककर पीटा गया।
Agra: चलती कार में लगी भीषण आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान
घटना की CCTV फुटेज सामने आई
इस हमले की पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित मौर्या ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस ने मौर्या की शिकायत पर गौरव पाण्डेय और अन्य 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 115(2), 351(2) और 333 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना रिटायर्ड सैनिक पर हुए हमले के रूप में बेहद गंभीर है और कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है।