- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Lucknow यूपी में योगी ही है ‘उपयोगी’, सदस्यता अभियान में दिग्गज मंत्री रह...

यूपी में योगी ही है ‘उपयोगी’, सदस्यता अभियान में दिग्गज मंत्री रह गए फिसड्डी

लखनउ- 2 सितंबर से 16 सितंबर तक भाजपा सदस्यता अभियान के पहले चरण में एक बार फिर साबित हो गया कि यूपी में योगी ही ‘उपयोगी’ है। नए सदस्य बनाने में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबको पीछे छोड़ दिया, उन्होंने पहले चरण में 53,055 नए सदस्य बनाएं जबकि संगठन को सरकार से बड़ा बताने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या केवल 1,557 सदस्य ही जोड़ पाए, और अगर बात करें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की तो महज़ 184 सदस्य ही पार्टी के साथ जोड़ पाए है। वहीं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, राज्यमंत्री और पार्टी पदाधिकरियों को प्रदर्शन बेहद चिंताजनक रहा है, इसमें ये भी निकलकर सामने आ रहा है कि सरकार के मंत्री, सांसद, लोकसभा चुनाव हारे हुए प्रत्याशी और विधायकों ने सदस्यता अभियान में कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं दिखाई। बता दें कि 19 सितंबर तक की रिपोर्ट को राष्ट्रीय मुख्यालय से प्रदेश मुख्यालय को भेजा गया, जिसमें चौकाने वाली बातें सामने आई, तकरीबन 28 मंत्री ऐसे है जो 1 हज़ार के आंकड़े को पार नहीं कर पाए जबकि विधायक और सांसद पहले चरण में 20 फीसदी टारगेट को पूरा नहीं कर सके।

- विज्ञापन -

सदस्यता अभियान में जनप्रतिनिधियों को ये मिला था टारगेट

भारतीय जनता पार्टी ने नए सदस्य बनाने के लिए एक रेफरल लिंक जारी किया था और इसी लिंक के जरिए पार्टी के साथ नए सदस्यों को जोड़ा जाना था और इसके लिए सांसदों, विधायकों, महापौर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पार्टी के मोर्चो के अध्यक्षों और पदाधिकारियों के लिए टारगेट फिक्स किया गया था, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ और उर्जा मंत्री एके शर्मा के अलावा कोई भी टारगेट को पूरा नहीं कर पाया। दरअसल सांसद के लिए 20 हज़ार, एमएलए और एमएलसी के लिए 10 हज़ार, महापौर के लिए 20 हज़ार, ज़िला पंचायत अध्यक्ष के लिए 15 हज़ार, ब्लॉक प्रमुख 5 हज़ार, नगर पालिका अध्यक्ष 5 हज़ार, नगर पंचायत अध्यक्ष 2 हज़ार, प्रदेश पदाधिकारी 5 हज़ार, जिलाध्यक्ष 1 हज़ार, जिला पंचायत सदस्य 500 और मोर्चो के अध्यक्ष एंव पदाधिकारियों के लिए 1 हज़ार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया था।

ये है मंत्रियों और पदाधिकारियों का सदस्यता अभियान रिपोर्ट कार्ड

भाजपा मुख्यालय से सदस्यता अभियान का पहला चरण पूरा होने के बाद रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया गया, जिसमें योगी सरकार के दिग्गज मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी फेल हो गए, हालात ये है कि सीएम और उर्जा मंत्री को छोड़कर कैबिनेट, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री पीछे रह गए, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी तो महज़ 63 सदस्य ही बना पाए, जबकि दारा सिंह चौहान 304 और सूर्य प्रताप शाही 312 सदस्य बना पाए, कमोबेश यही हाल स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों का भी है। राज्यमंत्री दिनेश खटीक, रामकेष निषाद, सुरेश शाही और सतीश शर्मा का तो हाल ही बुरा है, उनका अपना वजूद क्या है ये इस बात से जाहिर हो जाता है कि पहले चरण में उनका खाता तक नहीं खुला, चारों मंत्री एक भी सदस्य नहीं बना पाए। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चे के अध्यक्ष और पदाधिकारियों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी 184 सदस्य ही बना पाए, जबकि युवाओं को लेकर गंभीर भाजपा सदस्यता अभियान में पिछड गई, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी महज़ 389 सदस्य ही बना पाए।

मोहसिन खान

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version