- विज्ञापन -
Home Big News पहलगाम हमले पर टिप्पणी भारी पड़ी: लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर को नोटिस,...

पहलगाम हमले पर टिप्पणी भारी पड़ी: लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर को नोटिस, FIR दर्ज

Madri Kakoti

Madri Kakoti FIR: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए विवादित बयानों ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उनके बयानों को देश विरोधी बताया जा रहा है। जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुए, छात्र संगठन ABVP ने विरोध की कमान संभाली और विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर पुलिस तक कार्रवाई की मांग उठाई।

- विज्ञापन -

बीते तीन दिनों से छात्र संगठन ABVP के नेता जतिन शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को ज्ञापन सौंपा और शिक्षिका को तत्काल निलंबित करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज को भी तहरीर दी गई थी। छात्रों का आरोप है कि Madri Kakoti काकोटी का बयान देश की सुरक्षा और सेना के मनोबल के खिलाफ है।

सोमवार को एक बार फिर छात्र प्रदर्शन पर उतर आए और कुलपति से मिलने की जिद पर अड़े रहे। माहौल बिगड़ता देख प्रॉक्टोरियल टीम, हसनगंज थाना पुलिस और PAC को मौके पर तैनात किया गया। प्रदर्शन को शांत करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा। कार्यकारी रजिस्ट्रार विद्यानंद त्रिपाठी ने दोपहर में शिक्षिका को नोटिस जारी करते हुए पांच दिन में जवाब मांगा।

हालांकि ABVP और छात्रों ने साफ कर दिया कि यह शुरुआत भर है। संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि Madri Kakoti पर जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान “माद्री काकोटी मुर्दाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारे भी लगाए।

इसी बीच देर रात पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए छात्रों द्वारा दी गई तीन दिन पुरानी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली। कुलपति को छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने फिर से ज्ञापन सौंपकर शिक्षिका को तुरंत सस्पेंड करने की मांग दोहराई। अब सभी की नजरें विश्वविद्यालय प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version