spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

महाकुंभ में वैश्विक समागम : 34 देशों के राजदूत- उच्चायुक्त करेंगे शिरकत, सुरक्षा होगी किले जैसी ‘अभेघ’

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा आयोजन, 60 हजार सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

राहुल शर्मा

Prayagraj (U.P): Maha kumbh 2025 : अगले साल 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2025 को बेहद खास बनाने की तैयारी हो रही है। इसी कड़ी में 26 फरवरी तक प्रयागराज (Prayagra) में होने वाले इस भव्य और अलौकिक आयोजन में अध्यात्मिक व सांस्कृतिक छठा तो बिखरेगी ही साथ ही पहली बार वैश्विक समागम भी होगा। महाकुंभ 2025 में देश ही नहीं विदेश की भी नामचीन हस्तियां इसकी भव्यता की गवाह बनेंगी। पर्यटन विभाग ने इसी कड़ी में लगभग 34 देशों के राजनायिक-राजदूतों और उच्चायुक्तों को बुलाने की तैयारी की है। बाकायदा इस बाबत निमंत्रण पत्र भी भेजे जा रहे हैं।

इन देशों की होगी भागीदारी

महाकुंभ 2025 में शिरकत करने के लिए जिन देशों को निमंत्रण पत्र भेजे गए और भेजे जा रहे हैं उनमें नेपाल, मारीशस, इंडोनेशिया, श्रीलंका, मलेशिया, गुयाना, कनाडा, कंबोडिया, दक्षिण अफ्रीका, त्रिनिदाद और टुबैगो, नीदरलैंड, फ्रांस, फीजी, सूरीनाम, यूनाइटेड किंगडम रियूनियन, सिंगापुर, यूएसए, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, केन्या, इटली, जमैका सेशेल्स, स्पेन, यूक्रेन, यूथोपिया, जाम्बिया, मेडागास्कर, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, म्यांमार, जर्मनी तथा भूटान हैं। इन सभी से महाकुंभ में शामिल होने का अनुरोध किया है।

ये वजह है न्योता देने की

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि भारत में तैनात राजदूतों व उच्चायुक्तों से यह आग्रह किया गया है कि वह अपने-अपने देश के भारत की सनातन संस्कृति में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

ये है उम्मीद

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को उम्मीद है कि महाकुंभ 2025 में अंतर्राष्ट्रीय तथा देशी-विदेशी पर्यटक श्रद्धालु भाग लेंगे। महाकुंभ में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना पर्यटन विभाग जता रहा है।

सुरक्षा : तीन घेरे, 60 हजार सुरक्षाकर्मी

एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से भेजे गए पत्र के मुताबिक महाकुंभ में करीब 60 हजार पुलिसकर्मियों को तीन चरणों में तैनात किया जाएगा। उन्होंने पहले चरण के लिए बीती 10 अक्टूबर तक सूची भेजनी थी जबकि दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 10 दिसंबर तक पुलिसकर्मियों के नाम भेजने का निर्देश दिया है। ये पुलिसकर्मी प्रयागराज में कुंभ मेला क्षेत्र, प्रयागराज कमिश्नरेट और प्रयागराज जीआरपी को मुहैया कराए जाएंगे।

हर चरण में 20 हजार पुलिसकर्मी

जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और रेलवे की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जानी है। एडीजी कानून-व्यवस्था ने प्रयागराज भेजने के लिए पुलिस बल का आवंटन करना है। इसके लिए प्रत्येक चरण में 19,957 निरीक्षक से लेकर आरक्षी तक को चयनित किया जाना है।
इसके लिए कमिश्नरेट और रेंज से भी पुलिस बल मुहैया कराने को कहा गया है। पहले चरण में कुल संख्या का 10 फीसदी, दूसरे चरण में 40 फीसदी और तीसरे चरण के लिए 50 फीसदी पुलिसकर्मी कमिश्नरेट और जिलों से भेजे जाने हैं।

ये भी होंगे तैनात

महाकुंभ 2025 में बड़ी संख्या में राजपत्रित अधिकारियों को भी प्रयागराज तैनात किया जाएगा। इसके अलावा लिपिक और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी प्रयागराज भेजा जाएगा। डीजीपी मुख्यालय पहले ही 15 पीपीएस अधिकारियों को प्रयागराज में कुंभ मेला क्षेत्र से संबद्ध कर चुका है, जिन्हें 15 अक्तूबर तक पहुंचना है।

ये भी देखें : Baghpat: ‘रावण के नाम पर है यूपी का ये गांव, दशहरें पर नहीं होता दहन

1405 ट्रैफिककर्मी भी होंगे तैनात

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज औऱ महाकुंभ क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 1405 यातायात कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। इनमें 29 यातायात निरीक्षक, 176 यातायात उपनिरीक्षक, 120 मुख्य आरक्षी यातायात और 1080 आरक्षी यातायात शामिल हैं। यातायात निदेशालय ने लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा और आगरा कमिश्नेट के साथ सभी जिलों से यातायात कर्मी उपलब्ध कराने को कहा है।

इन जनपदों को छूट

कुंभ डयूटी में पुलिसकर्मियों को भेजने के मामले में कुछ जनपदों को छूट भी दी गई है। इनमें अयोध्या, गोरखपुर, कौशांबी, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, मथुरा जनपद शामिल हैं।

ये भी देखें: Happy Birthday Amitabh: 82 के हुए अमिताभ, भारतीय वायुसेना में जाना चाहते थे ‘शहंशाह’, एक फिल्म ने बदल दी किस्मत!

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts