- विज्ञापन -
Home Latest News कुंभ मेले में खोए भाई-बहन को ढूंढना आसान, इस डेट से शुरु...

कुंभ मेले में खोए भाई-बहन को ढूंढना आसान, इस डेट से शुरु होगा डिजिटल खोया-पाया केंद्र 

Maha Kumbh 2025
Maha Kumbh 2025
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल जनवरी में लगने वाले महाकुंभ मेले के लिए योगी सरकार खास तैयारियां कर रही है। बेहतरीन सड़कों से लेकर पौराणिक पेंटिंग और स्मार्ट बल्ब तक की व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैरता हुआ अस्थायी पुल भी बनाया जा रहा है। इसके साथ ही मेले में बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए AI से लैस कैमरों और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद लेने की योजना है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि AI तकनीक से लैस इन कैमरों के साथ ही फेसबुक और ‘एक्स’ जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी बिछड़े लोगों को खोजने में तुरंत मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार महाकुंभ में देश-विदेश से बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को अपनों को खोने का डर नहीं रहेगा।

- विज्ञापन -

इतनी सी छोटी बात पर गुस्साई पत्नी ने लगा ली फांसी, आखिर क्या था मामला

दिसंबर से शुरु होगा डिजिटल खोया-पाया केंद्र 

मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि मेला प्रशासन की ओर से एक दिसंबर से डिजिटल खोया-पाया केंद्र शुरू किया जाएगा। चतुर्वेदी ने बताया कि इसके जरिए 328 AI कैमरे पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखेंगे और इन सभी कैमरों का परीक्षण हो चुका है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर बड़े पैमाने पर कैमरे लगाने का काम अंतिम चरण में है और मेला क्षेत्र में चार स्थानों पर इन विशेष AI कैमरों का परीक्षण भी हो चुका है। अधिकारी ने बताया कि डिजिटल खोया-पाया केंद्र तकनीक की मदद से काम करेगा और इसमें हर खोए हुए व्यक्ति का तुरंत डिजिटल रजिस्ट्रेशन होगा, जिसके बाद एआई कैमरे लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर देंगे।

 AI से लैस कैमरे फोटो खींचकर व्यक्ति की होगी पहचान

अपर मेला अधिकारी ने बताया कि इतना ही नहीं, लापता व्यक्ति की जानकारी फेसबुक और ‘एक्स’ पर भी साझा की जाएगी। उन्होंने बताया कि खोए हुए व्यक्तियों की पहचान के लिए फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा और AI से लैस कैमरे फोटो खींचकर तुरंत व्यक्ति की पहचान कर लेंगे।

भारतीय किसान यूनियन का बड़े पैमाने पर धरना देने की तैयारी! नोएडा प्राधिकरण को बड़ी चेतावनी

- विज्ञापन -
Exit mobile version