- विज्ञापन -
Home Crime Mainpuri News: एक तरफे प्यार का खौफनाक अंत, अवैध संबध से मना...

Mainpuri News: एक तरफे प्यार का खौफनाक अंत, अवैध संबध से मना करने पर मिली दर्दनाक मौत

Mainpuri News: मैनपुरी जिले के एलाऊ क्षेत्र में एक-तरफा प्यार का खौफनाक अंत देखने को मिला, जहां झोलाछाप डॉक्टर ने अपने नापाक इरादों को नाकाम होते देख एक मासूम महिला की जिंदगी छीन ली। दो साल से अपनी गंदी नजरें गड़ाए इस डॉक्टर ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब महिला घर पर अकेली थी। रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है।

कैसे शुरू हुआ खौफ का यह सिलसिला?

- विज्ञापन -

महिला खुशहाल परिवार में तीन बच्चों और पति के साथ सामान्य जिंदगी जी रही थी लेकिन मानो आरोपी की नीयत इस शांति को खत्म करने पर तुली थी। 30 वर्षीय महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रही थी। बुधवार को जब महिला घर पर अकेली थी तभी आरोपी दुर्विजय राजपूत घर में घुस आया। उसने महिला से अपने प्रेम का इजहार किया और संबंध बनाने का दबाव डाला।

यह भी पड़े: Lucknow News: मुंबई से कनाडा तक ठगों का शिकंजा, NRI बहनों को किया DIGITAL ARREST, ऐसे बनाया निशाना 

महिला के विरोध करने पर आरोपी ने गुस्से में उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया और मौके से फरार हो गया। परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिवार ने लगाए ये आरोप

मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि दुर्विजय पिछले दो साल से उनकी बहन पर गलत नजर रखता था। महिला ने कई बार उसका विरोध किया था लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नही आया। भाई का आरोप है कि दुष्कर्म में विफल रहने पर आरोपी ने उनकी बहन की हत्या कर दी।

इसे भी पड़े: Aligarh News: अवैध संबंध, पति की हत्य और 11 साल तक पुलिस को छकाया…2013 के जुर्म का 2024 में हुआ हिसाब किताब 

पुलिस कार्रवाई

मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके परिचितों और रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पड़े: Lucknow News: बाबरी विध्वंस बरसी पर अलर्ट, यूपी में सख्त सुरक्षा, ऐसे की जा रही है निगरानी 

- विज्ञापन -
Exit mobile version