Mathura Accident : मंगलवार को आगरा-दिल्ली हाईवे (Agra-Delhi Highway Accident) पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल मथुरा (Mathura Accident) के छाता क्षेत्र में पलवल (Palwal) से एक बारात आई थी। रात में लौटते समय बारातियों से भरा ट्रैवलर कोसीकलां के पास पीछे से एक ट्रक से टकरा गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं।
4 की मौत, चार घायल
जानकारी के मुताबिक हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। पलवल के मुड़कटी से एक बारात छाता के उमराया गांव आई थी। हाईवे पर कोसीकलां के पास बारातियों से भरा ट्रेवलर (Mathura Accident) पीछे से ट्रक में घुस गया। टक्कर में आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें उपचार के दौरान चार लोग पलवल के औरंगाबाद गोपालगढ़ निवासी ध्रुव, चुन्नीलाल, श्याम तथा दलवीर सिंह की मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
मातम में बदला शादी का माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही कोसीकलां थाना पुलिस (Kosikal police station) मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक लग गया, जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को किनारे कर आवागमन सुचारू कराया। सूचना मिलने के बाद मृतकों के घरवाले भी मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद से शादी वाले घर में मातम छाया हुआ है।
यह भी पढ़े : WEATHER UPDATE : शुरू हो रहा ठंड का टॉर्चर, देश के इन राज्यों में बढ़ने वाली हैं मुश्किलें!