Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में पत्रकार से हुई शर्मनाक बदसलूकी ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। गोवर्धन थाना क्षेत्र में एक स्थानीय पत्रकार वीर नारायण शर्मा को खुलेआम पीटा गया। सिर्फ इतना ही नही बल्कि उनका फोन छीन लिया गया और अपमानित करते हुए उनके पैर छूने पर मजबूर किया गया।
जानें पूरा मामला
मंगलवार को वीर नारायण शर्मा किसी काम से गोवर्धन बाईपास पहुंचे थे। इसी दौरान भूरा पहलवान नाम के शख्स ने अपने साथियों के साथ उन्हें घेर लिया। बिना किसी ठोस वजह के भूरा ने पत्रकार को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। इसके बाद उसने पत्रकार को अपने पैर छूने पर मजबूर किया। अपमान का यह सिलसिला यहीं नहीं थमा था. भूरा पहलवान ने लगातार थप्पड़ मारे और गालियां भी दी थाी
इस पर भी नजर डालें: Bulandshahr News: गंगा के बीच ‘खेती की लूट’, प्रशासन आया एक्शन मोड में
थाने वालों ने नही की कार्यवाही
घटना के बाद वीर नारायण ने अपनी जान बचाकर गोवर्धन थाने में शरण ली और पूरी घटना थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा को बताई। लेकिन पत्रकार का आरोप है कि थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कार्रवाई करने में देरी की। काफी दबाव के बाद पुलिस ने भूरा पहलवान को गिरफ्तार तो किया लेकिन उस पर सिर्फ हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया। यही वजह रही कि आरोपी को अदालत से आसानी से जमानत मिल गई।
यह भी पड़े: Noida News: नोएड़ा में हुआ चौकाने वाला हादसा, पहले रात भर गायब युवक फिर घर से बरामद लाश…जानें पूरा मामला
वीर नारायण का कहना है कि थाना प्रभारी आरोपी भूरा पहलवान से परिचित हैं इसलिए उन्होंने मामले को कमजोर बनाने की कोशिश की। पुलिस की इस भूमिका को लेकर पत्रकारों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भूरा पहलवान पत्रकार पर थप्पड़ों की बरसात कर रहा है और पैर छूने पर मजबूर कर रहा है। इस वीडियो ने जनता के बीच गुस्सा भड़का दिया है।
यह भी पड़े: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा को जाम से मिलेगी राहत, सड़कों और पुलों का काम शुरु