- विज्ञापन -
Home Big News Maulana Tauqeer Raza का तीखा हमला: पाकिस्तान को बताया दुश्मन, राजनयिक संबंध...

Maulana Tauqeer Raza का तीखा हमला: पाकिस्तान को बताया दुश्मन, राजनयिक संबंध खत्म करने की मांग

Maulana Tauqeer Raza

Maulana Tauqeer Raza News:इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस हमले को एक योजनाबद्ध साजिश करार देते हुए कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने हमलावरों की हिम्मत और तैयारी पर सवाल उठाते हुए देश की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर चिंता जताई। मौलाना का कहना है कि हमलावरों ने बाकायदा लोगों के पहचान पत्र देखे और तब उन्हें निशाना बनाया, जिससे यह जाहिर होता है कि उन्हें किसी भी सुरक्षा व्यवस्था का कोई डर नहीं था।

- विज्ञापन -

Maulana Tauqeer Raza ने पूछा कि आतंकवादियों को यह भरोसा आखिर आया कहां से कि वे आराम से हमला कर पाएंगे और उन्हें कोई नहीं रोकेगा? उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम थे, इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए।

Maulana Tauqeer Raza ने पाकिस्तान को इस हमले के पीछे जिम्मेदार मानते हुए कहा कि देश को अब पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के रिश्ते तुरंत समाप्त कर देने चाहिए। उनका मानना है कि केवल आतंकियों को मारना काफी नहीं है, बल्कि उनके पीछे की ताकतों तक पहुंचना भी जरूरी है। उन्होंने जोर दिया कि मास्टरमाइंड कौन था, उन्हें किसने भेजा, और यह साजिश कहां रची गई—इन सवालों की गहराई से जांच होनी चाहिए।

उन्होंने पाकिस्तान को मुसलमानों का “डबल दुश्मन” बताया और कहा कि उसकी हर आतंकी कार्रवाई की कीमत भारत के मुसलमानों को चुकानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मंशा है कि भारत में दंगे भड़कें और हिंदू समाज मुसलमानों के खिलाफ आक्रोशित हो जाए। यह हमला उसी साजिश का हिस्सा है।

उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि अब समय आ गया है जब सिर्फ बयानों से नहीं, बल्कि ठोस कूटनीतिक कदमों से जवाब दिया जाए। पाकिस्तान से भारतीय राजदूत को फौरन बुलाया जाए और वहां की एंबेसी को भी भारत से हटाया जाए।

Maulana Tauqeer Raza का यह बयान न सिर्फ हमले की गंभीरता को रेखांकित करता है, बल्कि भारत सरकार को चेताता भी है कि अब आतंकवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कदम उठाने का वक्त आ गया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version