spot_img
Wednesday, April 30, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mayawati ने पहलगाम हमले पर दी नसीहत, अंबेडकर अपमान पर जताई नाराजगी

Mayawati News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजनीतिक हलकों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं, वहीं इस माहौल में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने तमाम राजनीतिक दलों को संयम बरतने की सलाह दी है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं को लेकर सभी दलों को राजनीति से ऊपर उठकर सरकार का साथ देना चाहिए।

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दो पोस्ट के ज़रिए अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा कि आतंकी हमलों के वक्त एकजुटता दिखाना जरूरी है, न कि पोस्टरबाजी और बयानबाजी से लोगों को भ्रमित करना। उन्होंने इसे देशहित के खिलाफ करार दिया और कहा कि इस तरह की घिनौनी राजनीति से बचा जाना चाहिए।

इसी के साथ Mayawati ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे एक विवादित होर्डिंग पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। इस होर्डिंग में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का एक हिस्सा हटाकर उसकी जगह सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर लगा दी गई थी। भाजपा ने इसे अंबेडकर के अपमान के तौर पर लिया है और विरोध की घोषणा की है।

Mayawati ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि बाबा साहब का अपमान किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटनाएं दोहराई गईं तो बसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने खासतौर पर सपा और कांग्रेस को ऐसे कृत्यों से बचने की सलाह दी।

इस बीच, Mayawati ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर भी बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने पार्टी नेताओं को सलाह दी कि आकाश आनंद को लेकर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और उनके साथ मिलकर पार्टी को मज़बूती दें। मायावती ने कहा कि आकाश पार्टी कार्यक्रमों में पूरी मेहनत से लगे हुए हैं और उनके हौसले को बढ़ाना चाहिए।

बसपा प्रमुख के इन बयानों से साफ है कि वे एक ओर राष्ट्रीय मुद्दों पर गंभीर रुख अपना रही हैं, वहीं पार्टी संगठन में बदलाव की ओर भी कदम बढ़ा रही हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts