Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि सपा की राजनीति पूरी तरह से स्वार्थ से प्रेरित है और यह दलितों, पिछड़ों और मुस्लिमों को भ्रमित कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सपा द्वारा अपने फायदे के लिए खासकर दलित नेताओं को आगे करके तनाव और अशांति का माहौल बनाया जा रहा है।
1. विदित है कि अन्य पार्टियों की तरह आएदिन सपा द्वारा भी पार्टी के ख़ासकर दलित लोगों को आगे करके तनाव व हिंसा का माहौल पैदा करने वाले आ रहे इनके अति विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप व कार्यक्रम आदि का जो दौर चल रहा है यह इनकी घोर संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही प्रतीत होती है।
— Mayawati (@Mayawati) April 17, 2025
Mayawati ने कहा कि सपा की गतिविधियां, विवादित बयान और कार्यक्रम इस बात की ओर इशारा करते हैं कि पार्टी किसी भी हद तक जाकर वोटों की राजनीति करने को तैयार है। उन्होंने साफ कहा कि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज को सपा के उग्र और भटकाने वाले प्रचार से बचना चाहिए, क्योंकि यह सबकुछ केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा है।
3. साथ ही, ऐसी पार्टियों से जुड़े अवसरवादी दलितों को दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय यदि वे अपने समाज के सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों की अच्छाईयों एवं उनके संघर्ष के बारे में बताएं तो यह उचित होगा, जिनके कारण ये लोग किसी लायक़ बने हैं।
— Mayawati (@Mayawati) April 17, 2025
उन्होंने राणा सांगा विवाद का भी हवाला दिया और इशारों-इशारों में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन पर निशाना साधा, जिनके बयान को लेकर करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन और हिंसा की थी। मायावती का कहना है कि इस तरह के बयान समाज में तनाव पैदा करते हैं और इसका लाभ केवल राजनीतिक दल उठाते हैं।
Mayawati ने ऐसे दलित नेताओं को भी चेताया जो सपा जैसे दलों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि दूसरों के इतिहास पर टिप्पणी करने के बजाय उन्हें अपने समाज के महापुरुषों, संतों और गुरुओं की शिक्षाओं और संघर्षों पर चर्चा करनी चाहिए। उनका मानना है कि यह रास्ता समाज को जोड़ने वाला होगा, न कि तोड़ने वाला।
Mayawati ने सपा के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) अभियान पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस योजना की आड़ में सपा इन वर्गों का शोषण कर रही है। उन्होंने इसे एक छलावा बताया, जो केवल वोट पाने की कोशिश है।
अंत में मायावती ने जनता से अपील की कि वे जागरूक रहें और ऐसी पार्टियों की रणनीति को समझें, जो केवल सत्ता के लिए समाज को आपस में बांटने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि बसपा हमेशा समाज के हर वर्ग के हित में काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी।