Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई। कई श्रद्धालु गिरकर दब गए थे। घटना आज कथा के छठे दिन की है। जब कथा सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। बताया जा रहा है कि करीब एक लाख से अधिक लोग शताब्दीनगर में आयोजित इस कथा में शामिल हुए थे।
जानें पूरा मामला
मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। जानकारी के मुताबिक कथा सुनने के लिए महिलाएं और बुजुर्ग भी आए थे लेकिन सुरक्षा कारणों से बाउंसर्स ने उन्हें रोक दिया। इसी बीड़ भीड़ में धक्का-मुक्की हुई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे जिससे भगदड़ मच गई।
यह भी पड़े: Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम उपचुनाव में भाजपा की रंजीता और रीमा गौतम ने मारी बाजी, समर्थकों में जश्न
सुरक्षा व्यवस्था पर कमर कसी
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने के लिए कई VVIP भी पहुंचे थे। इस घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। कल कथा का अंतिम दिन है और आयोजन की व्यवस्थाओं को और सख्त किया गया है।
यह भी पड़े: UP Weather News: यूपी में बढ़ा ठंड का सितम, NCR में AQI 400 पार, IMD ने जारी की ये चोतावनी