Meerut News: मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है की बुलेट सवार दो युवकों ने बन्नू मियां और तेज विहार कॉलोनी में महज दो मिनट के भीतर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस घटना में एक छात्र घायल हो गया। जबकि एक महिला पर भी फायरिंग की गई लेकिन वह बाल-बाल बच गई।
हैरान करने वाली बात यह है कि मुख्य आरोपी लखीमपुर में तैनात एक दरोगा का बेटा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानें पूरा मामला
पीड़ित उज्जवल तोमर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे उसका छोटा भाई नमन घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान बुलेट पर सवार निशुल तोमर और प्रथम शर्मा उनके घर पहुंचे। निशुल जोकि लखीमपुर में तैनात दरोगा का बेटा है। उसने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। नमन ने जान बचाने के लिए घर में भागने की कोशिश की, लेकिन गोली उसके पैर में लग गई।
यह भी पड़े: Atul Subhash Suicide Case: अतुल की मौत के बाद परिवार का बड़ा कदम, व्योम की कस्टडी पर अदालत में होगी सुनवाई
इसके बाद हमलावरों ने पास में स्थित हर्ष तोमर के घर पर भी फायरिंग की। हर्ष कुछ दिन पहले ही एक जानलेवा हमले के मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था।
महिला पर भी हमला
बन्नू मियां कॉलोनी में राकेश तोमर की दुकान पर उनकी पत्नी बबीता बैठी थी। हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग की हालांकि वह बाल-बाल बच गई। घटना से कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों , निशुल तोमर और प्रथम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस, एक तमंचा और घटना में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक बरामद की गई है।
यह भी पड़े: Greater Noida News: कम विजिबिलिटी का असर, दादरी बाईपास पर गाड़िया आपस में भिड़ी, देखे वीडियो
पीड़ित का इलाज जारी
घायल छात्र नमन को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार और कॉलोनीवासियों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दो मिनट में दहशत का माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों हमलावरों ने मात्र दो मिनट में बन्नू मियां और तेज विहार कॉलोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।