- विज्ञापन -
Home Crime Meerut के होटल हारमनी में छापेमारी से कैसिनो का पर्दाफाश,लाल बैगों में...

Meerut के होटल हारमनी में छापेमारी से कैसिनो का पर्दाफाश,लाल बैगों में छिपा रहस्य, मालिक समेत कहीं लोगों को मिली ज़मानत

Meerut News: मेरठ के थ्री स्टार होटल हारमनी में हाल ही में हुई पुलिस छापेमारी ने शहर में सनसनी फैला दी है। होटल में गुप्त रूप से चल रहे कैसिनो का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस को कई लाल रंग के बैग और सूटकेस मिले, जिनमें क्या था, इसका रहस्य अब भी बरकरार है। रेड के दौरान कई लोग भाग निकले, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें गिरफ्तार किया।

जाने पूरा मामला

- विज्ञापन -

होटल मालिक नवीन अरोड़ा का नाम भी इस मामले में सामने आया. पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान होटल की लाइटें बंद कर स्टाफ ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की। पुलिस इसका पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर कंहा डेढ़ करोड़ के कॉइन की रकम छिपा रखी है। फिलहाल पुलिस ने होटल का कैसिनो वाला एरिया सिल कर दिया है और जांच पड़ताल जारी है।

खबर लीक होने पर भागा मालिक

मेरठ के हापुड़ अड्डे पर पुलिस टीमें रेड़ की तैयारी में थी कि उन्हें जानकारी मिलती है कि रेड की खबर लीक हो गई है। पुलिस के पहुचने पर मालिक समेत काफी लोग फरार हो गए थे। पुलिस काफी अफरा तफरी  में वहां पहुंची। उन्हें रास्ता हूटर बजा कर कलियर कराना पड़ा था। पुलिस का कहना है कि होटल के स्टाफ ने गुमराह करने की काफी कोशिश की। तालाशी के वक्त काफी नामी लोग भी वहां के बाथरुम में छिपे मिले।

कैसे किया पुलिस को गुमराह

पुलिस का कहना है कि स्टाफ ने अंदर की लाइट ऑफ कर दी थी। मोके का फायदा उठा कर सब वहां से भागने लगे थे। सूत्रों के मुताबिक अंदर दिल्ली-मुंबई की मॉडल भी थी और जगह पर डांस होने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने सुझ भुझ से काफी लोगों को गिरफ्तार  कर लिया था।

दीपावली पर पेंशनर्स का मौन व्रत, महंगाई भत्ता और एरियर न मिलने से आक्रोश, जाने पूरा मामला

क्या था लाल बैग में?

सूत्रों के मुताबिक चर्चा चल रही है कि उन लाल बैग में डेढ़ करोड़ के कॉईन हो सकते हैं। इनकी मदद से कसीनो  में गैंबलिंग की जा रही थी। पुलिस मे मंगलवार को नवीन अरोड़ा समेत 8 लोगों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया था। फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version