spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

राज्यमंत्री Ajit Singh Pal पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, अल्पसंख्यक विभाग ने बैठाई जांच!

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री के नाम पर कानपुर में एक केमिकल व्यापारी से 51 लाख रुपए की ठगी हो गई। व्यापारी ने आरोप लगाया है कि राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल (Ajit Singh Pal) ने ठगी करने वाले का पक्ष लेते हुए अपने घर बुलाकर धमकाया और पैसे वापस न मांगने का दबाव बनाया।

व्यापारी ने अल्पसंख्यक आयोग और पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की है। अल्पसंख्यक आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है।

Ajit Singh Pal पर धमकाने का आरोप

फजलगंज दिलबाग रोज गार्डन के रहने वाले केमिकल कारोबारी हरजीत सिंह ने बताया कि वह केमिकल कारोबारी हैं। उनका काकादेव में रहने वाले पीयूष सिंह चौहान से कारोबार के सिलसिले में लेनदेन चलता था।

पीयूष सिंह चौहान ने 20 लाख रुपए नगद और करीब 31 लाख रुपए का माल ले रखा था। रुपए मांगने पर पीयूष ने कानपुर के काकादेव में रहने वाले यूपी सरकार के राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने अपने घर पर बुलाया और धमकी देते हुए कहा कि अगर रुपए के लिए दबाव बनाया या फिर कहीं शिकायत की तो ठीक नहीं होगा।

अल्पसंख्यक आयोग में की शिकायत

Minister of State Ajit Singh Pal accused of fraud worth lakhs, Minority Department set up investigation

इससे सहमे व्यापारी हरजीत सिंह ने राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल और धोखाधड़ी करने वाले पीयूष सिंह चौहान के खिलाफ अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत की है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से भी मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

By Abhilash Bajpai

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts