GST Office Mohan Nagar: देश में आए दिन नये- नये मामले सामने आते रहते हैं, ऐसा ही गाजियाबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां मोहन नगर में स्थित GST ऑफिस जो पहले सेल्स टैक्स चेक पोस्ट के नाम से जाना जाता था, जिसमे व्यापारी ने ऑफिस के अंदर अधिकारी के सामने कपड़े उतार दिए और वहीं धरने पर बैठ गया, जिसका मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल इस मामले को लेकर अभी कोई पुलिस में शिकायत सामने नहीं आई है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
परेशान व्यापारी ने ऑफिस के अंदर ही उतार दिए कपड़े
वायरल हो रहे इसा वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स कपड़े उतारता है और अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप भी लगा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, कपड़े उतारने वाले इस शख्स का नाम अक्षय जैन बताया जा रहा है। वीडियो देखने से साफ समझ आ रहा है कि लोहा व्यापारी अधिकारियों पर आरोप लगा रहा है कि वह अधिकारियों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है। लोहा व्यापारी अक्षय जैन अधिकारियों के उत्पीड़न से इतना परेशान हो गया कि उसने अधिकारी के कार्यालय में ही अपने सारे कपड़े उतार दिए।
रामपुर तिराहा कांड की 30 वीं बरसी पर मुजफ्फरनगर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
अक्षय जैन ने अधिकारियों पर लगाया आरोप
वायरल वीडियो में व्यापारी अक्षय जैन यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, अधिकारी उनसे कह रहे हैं कि उन्हें 85 लाख का टारगेट दिया गया है तो क्या उनका इरादा अक्षय जैन के जरिए ही पूरा टारगेट पूरा करने का है। वायरल वीडियो की जब जांच की गई तो पता चला कि अक्षय जैन नाम के व्यापारी की गाड़ी मेरठ की तरफ से आ रही थी, जिसे चेक पोस्ट पर चेक पोस्ट अधिकारियों ने रोक लिया। व्यापारी पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया।
अक्षत जैन के खिलाफ FIR दर्ज
अवैध वसूली से प्रताड़ित मेरठ के व्यापारी अक्षत जैन ने स्टेट GST गाजियाबाद ऑफिस में अपने सभी पेपर्स दिखाए, लेकिन अधिकारियों ने उनके पेपर्स अपूर्ण होने की बात करते हुए 85 लाख रुपए तत्काल जमा करने पर ही ट्रक छोड़ने को कहा था। जिसके बाद जैन वहीं पर कपड़े उतार कर धरने पर बैठ गए। इंटरनेट पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो खफा विभाग ने जैन पर गाजियाबाद में एफआईआर करवा दी है।