- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Muradabad कुंदरकी में सियासी घमासान, भाजपाई हो गए ‘भाईजान’!

कुंदरकी में सियासी घमासान, भाजपाई हो गए ‘भाईजान’!

मोहसिन खान

- विज्ञापन -

Moradabad: यूपी उपचुनाव में हवा का रूख का भांपने में तमाम राजनीतिक दल लगे हुए है और सबसे बड़ी बात ये है कि इस उपचुनाव को 27 के सेमीफाइनल के रूप में लेकर चल रही भाजपा, सपा और बसपा कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं है, ऐसे में हमने ग्राउंड ज़ीरों से मतदाताओं के मन को खंगालने की कोशिश की। पिछले तकरीबन 30 साल से सपा का गढ़ रही मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा पर इस बार मियां जी का मूड बदला हुआ है। मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी विधानसभा में मन बदल रहा है और ‘भाईजान’ भी भाजपाई हो रहे है, दरअसल भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह को लेकर ना केवल मुस्लिम बिरादरी बंट रही है बल्कि एक अच्छी खासी तादात में मुस्लिम महिलाएं भी कमल खिलाने को तैयार है।

मुस्लिम वोटों में होगी सेंधमारी!

ये भी पढ़े: Amroha Breaking: गंगा तिगरी मेले में हुड़दंग पर पुलिस का सख्त एक्शन

कुंदरकी विधानसभा में 40 से 50 फीसदी मुस्लिम वोटर्स और वहीं हमेशा से चुनाव में निर्णायक भूमिका में रहते है और उसमें भी तुर्क बिरादरी जिस ओर चली जाती है उसी की जीत तय हो जाती है। पिछले 30 सालों के चुनावी नतीजों को देखें तो यहां से तुर्क बिरादरी से विधायक बनते आ रहे है। लेकिन उपचुनाव में तस्वीर ज़रा बदली हुई है। क्योंकि सपा, बसपा और एआईएमआईएम से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी तुर्क बिरादरी से आते है और ऐसे में तुर्क बिरादरी के वोटों में बंटवारा होना तय माना जा रहा है, जबकि तुर्क बिरादरी और सपा, बसपा के टिकट वितरण से नाराज अन्य मुस्लिम बिरादरी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमों मायावती की टेंशन को बढ़ा दिया है। दरअसल मुस्लिम में अन्य बिरादरी शेखज़ादा और सैफी बिरादरी ने मन परिवर्तन कर लिया है। तुर्क बिरादरी से इतर दूसरी मुस्लिम बिरादरी ने भाजपा के साथ जाने का मन बना लिया है, इसके पीछे की वजह वो बताते है कि मोदी और योगी सरकार में सबका साथ और सबका विकास हो रहा है और उसमें भी सबसे ज्यादा योजनाओं का लाभ मुस्लिम समाज को मिल रहा है।

मुस्लिम महिलाओं के मन में बसे ‘मोदी-योगी’

दा मिड पोस्ट की टीम ने कुंदरकी विधानसभा के वोटर्स से कई मुद्दों पर बातचीत की और फिर उसके बाद हमने आधी आबादी से भी उपचुनाव के दंगल में चर्चा की और हम जा पहुंचे मुस्लिम इलाके में, जहां मुस्लिम महिलाओं की अच्छी खासी तादात थी और उनसे बातचीत की तो सामने आया कि उनके मन में भी ‘मोदी-योगी’ बस गए है। मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से माहौल पूरा बदल गया, सबसे बड़ी बात ये कि योगी सरकार में महिलाएं और युवतियां ना केवल खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है बल्कि वो रात के अंधेरे में कहीं भी आ जा सकती है। जबकि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल था, बहन बेटियों के साथ छेड़खानी होती थी, इतना ही नहीं मोदी और योगी सरकार में योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा है और ऐसे में ज़रूरी है कि स्थानीय स्तर पर वहीं जनप्रतिनिधि होना चाहिए जो स्थानीय हो और सत्ता पक्ष से आता हो।

कुंदरकी से ली करवट, तो सपाईयों के माथे पर आएगी सिलवट

कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अगर तुर्क बिरादरी के वोटों में सेंधमारी होती और उसका वोट तीन जगह बंटता है तो फिर इस बार यहां इतिहास रच जाएगा और सपा का करीब 30 साल का किला ढह जाएगा। क्योंकि मौजूदा हालातों में जो समीकरण बन रहे है वो भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के पक्ष में जाते हुए नज़र आ रहे है। दरअसल हिन्दु वोट तो उनके साथ है और अगर ऐसे में तुर्क बिरादरी के अलावा बाकी मुस्लिम वोटर्स उनके साथ जुड़ जाते है तो फिर कुंदरकी में इतिहास रचने में बीजेपी के लिए कोई ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।

ये भी पढ़े: अमरोहा गंगा तिगरी मेले में पहुंचने लगे श्रद्धालु : 30 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान, लेजर शो रहेगा आकर्षण का केंद्र

- विज्ञापन -
Exit mobile version