Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हुए हंगामें ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है, जिसके चलते सोमवार को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान पोस्ट करने वाले आरोपी अखिल त्यागी के घर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर संजीव बालियान ने अखिल त्यागी के परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों से इस मामले को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जाम, हंगामा और पथराव करने वालों कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह थाने में बैठ जाएंगे और चारों तरफ से लोग आ जाएंगे और एक्शन पर रिएक्शन होगा, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।
संजीव बालियान बुढ़ाना पुलिस पर लगाया आरोप
बता दें कि, बुढाना से वापस मुजफ्फरनगर पहुंचे डॉक्टर संजीव बालियान मुजफ्फरनगर दंगे की पेशी के लिए न्यायालय पहुंचे और पेशी के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान जो मुकदमा हुआ था उसके संबंध में आज तारीख थी। डॉ संजीव बालियान बुढाना पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई की गई है, भीड़ तंत्र के दबाव में पुलिस आई है। अखिल की गलती थी उसे जेल भेज दिया गया लेकिन जिन्होंने पथराव किया, जिन्होंने पूरे कस्बे को बंधक बनाया, अराजकता का माहौल बनाया उन पर कार्यवाही होनी चाहिए, मुकदमा जब मानेंगे तब गिरफ्तारी हो।
विशेष समुदाय पर की गई थी आपत्तिजनक टिप्पणी
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में अखिल त्यागी नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर आ गए थे और कुछ लोगों ने अखिल के घर पर पथराव भी कर दिया था। इस मामले में बुढाना पुलिस ने तुरंत अखिल त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और पथराव करने वालों और जाम हंगामा करने वाले लगभग 700 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।
मुजफ्फरनगर दंगे के मामले में पेशी पर पहुंची साध्वी प्राची, दिया ये बड़ा बयान