spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

गले में चप्पलों की माला फिर…जमकर की पिटाई, सऊदी से ससुराल पहुंचा था युवक, हुआ ऐसा जानकर हो जाएंगे हैरान

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला माामला सामने आया है जहां सऊदी अरब से लौटा एक युवक अपने मायके गई अपनी पत्नी को लेने जब ससुराल पहुंचा तो ससुराल वालों ने दामाद जी को जंजीरों से बांधकर जूते की माला पहनाकर बंधक बना लिया। बस इतना ही नहीं दामाद की जमकर पिटाई भी की गई। जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दामाद को बंधक से मुक्त कराया।

क्या है पूरा मामला?

दरसअल, सहारनपुर जनपद के सोहंचेडा गांव निवासी यासिर अरफ़ात की शादी मुजफ्फरनगर जनपद के छपार थाना क्षेत्र स्थित खुड्डा गांव में शहजादी नाम की एक युवती से हुई थी। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि यासिर अरफात सऊदी अरब में रहकर मजदूरी का काम करता था और वह बुधवार सुबह सऊदी से अपने गांव वापस लौटा था। जिसके बाद वह मायके गई अपनी पत्नी शहजादी को लेने कार में सवार होकर अपनी ससुराल खुड्डा गांव में पहुंचा था। जहां पर दामाद यासीर को उसके ससुराल वालों ने जूते की माला पहनकर जंजीरों से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई।

मिल्कीपुर सीट पर मचा सियासी घमासान, क्या सपा नहीं चाहती चुनाव? बाबा गोरखनाथ ने कही ये बड़ी बात

पुलिस ने पीड़ित दामाद को कराया मुक्त

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दामाद यासिर अरफ़ात की जूते की माला पहने हुए वीडियो बनाकर ससुराल वालों ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी थी। जब यह वीडियो यासिर के परिजनों को मिली तो वह आनन फ़ानन में छपार थाने पहुंचे। जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने खुड्डा गांव में पहुंचकर बामुश्किल यासिर अरफात को बंधन मुक्त कराया। आलाधिकारियों की माने तो यासिर अराफात को बंधक बनाने वाले उसके ससुराल वालों का कहना है कि उनकी बेटी को उसकी ससुराल में मार पिटाई करते हुए प्रताड़ित किया जाता था, जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस अब पीड़ित युवक यासिर अरफात के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

CO सदर राजू कुमार साव ने क्या कहा?

मामले को लेकर CO सदर राजू कुमार साव ने बताया कि, आज शाम को 8 बजे थाना छपार पुलिस को सूचना मिली थी कि छपार में किसी स्थान से एक व्यक्ति को बंधक बनाया गया है, इस सूचना पर तत्काल थाना छपार पुलिस सक्रिय हुई एक घंटे के भीतर ही बंधक बनाए हुए युवक को ग्राम खुड्डा से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में जानकारी मिली की इस व्यक्ति का नाम यशीर अफ़त है जो की ग्राम श्योनखेड़ा नागल जनपद सहारनपुर का रहने वाला है।

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर SP अध्यक्ष अखिलेश यादव का खुलासा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts