- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur Namami Gange Project : 2025 तक गंगा होगी पूरी तरह शुद्ध, जल...

Namami Gange Project : 2025 तक गंगा होगी पूरी तरह शुद्ध, जल शक्ति मंत्री ने किया दावा!

Namami Gange Project : कुंभ (Kumbh Mela) से पहले गंगा आचमन लायक होंगी, मैं गर्व से कह सकता हूं कि 2025 तक गंगा नदी (Ganga River) में एक बूंद अशुद्ध जल नहीं गिरेगा। कुंभ आने तक यह परिस्थिति कर देंगे कि कुम्भ आने वाले श्रद्धालु मां गंगा के अविरल व निर्मल जल से स्नान कर सकेंगे। यह दावा कानपुर (Kanpur) पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया।

सहायक नदियों की सफाई के लिए 100 करोड़ का बजट

- विज्ञापन -

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने कहा कि गंगा की सहायक नदियों की सफाई के लिए इस बार 100 करोड़ रुपए बजट (Budget for Cleaning the tributaries of Ganga) रखा गया है। उन्होंने कानपुर के जाजमऊ वाजिदपुर प्लांट में पूजा-अर्चना कर नवनिर्मित 20 एमएलडी के सीईटीपी ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।

namami-gange-project-ganga-will-be-completely-pure-by-2025-jal-shakti-minister-claimed

उन्होंने अफसरों से इसका प्रॉसेस भी समझा और देखा। साथ ही उन्होंने कहा कि मां गंगा की अविरलता व निर्मलता के सम्बन्ध में प्रश्न चिन्ह खड़े किए जाते। तब कानपुर का सीसामऊ नाला (Sisamau drain) इसका पिक्चर, व्यूजुवल दिखाया जाता था। लेकिन आज वो सीसामऊ नाला जो 14 करोड़ लीटर पानी रोज सीवरेज को गंगा (Ganges) में छोड़ता था। आज वो एक पिकनिक स्पाट जैसा बन गया है।

एक साल में पूरे परिसर में प्लांटेशन

इस दौरान टेनरी वेस्ट से पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद निकले पानी की गुणवत्ता देखी और प्लांटेशन भी किया। उन्होंने कहा कि एक साल बाद वह फिर आएंगे। तब तक पूरे परिसर में हर जगह प्लांटेशन होना चाहिए। निरीक्षण के बाद वह मीडिया से रूबरू भी हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

ट्रीटमेंट प्लांट से गंगा होगी पूरी तरह शुद्ध

नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) से निर्मित हुए ट्रीटमेंट प्लांट की बारीकियां से रूबरू हुए और अधिकारियों से बात की। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 2025 प्रयागराज कुंभ के पहले गंगा को आचमन के लायक पूर्ण तरीके से शुद्ध कर लिया जाएगा। इसे लेकर केंद्र सरकार से राज्य सरकार तक नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) के तहत अलग-अलग ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से गंगा को शुद्ध करने में लगा है।

एयरफोर्स के चोर नाले पर नहीं दिया कोई जवाब

कभी-कभी लेदर इंडस्ट्री को स्नान या अन्य वजह से बंद करना पड़ता है। इसको देखते हुए लेदर इंडस्ट्री को आने वाले 2025 तक पूर्ण रूप से गंगा में सीधे गिर रहे सभी नालों को बंद किया जाएगा। इसके लिए सरकार 100 करोड़ की परियोजना लाकर इन नालों को भी बंद करने का काम करेगी। वहीं, मीडिया के प्लांट के पास गिर रहे एयरफोर्स चोर नाले सरीखे सवालों पर मंत्री जी ने चुप्पी साध ली।

पूर्व की सरकारों ने नहीं दिया ध्यान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा के पानी का गुणवत्ता का स्तर इससे समझाया जा सकता है कि जहां पूर्व में जल आचमन के लायक नहीं होता था। वहीं अब इसमें गुणवत्ता सुधार के बाद मछलियां सरीखे जलीय जीव बढ़ने लगे हैं। अब इसमें डॉल्फिन भी खेलती दिखती हैं। पूर्व की सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

By Abhilash Bajpai

- विज्ञापन -
Exit mobile version