spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ghaziabad: पुलिस की बड़ी कार्रवाई- नाबालिग बच्ची के साथ गलत हरकत करने वाला अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार

Ghaziabad: 14 अक्टूबर 2024 – कमिश्नरेट गाजियाबाद (Commissionerate Ghaziabad) के थाना नंदग्राम पुलिस ने एक नाबालिग बच्ची के साथ गलत हरकत करने वाले अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त (accused) के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, जिन्दा और खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना का विवरण

12 अक्टूबर की रात, एक आलू चाट हलवाई अपनी 7 साल की बच्ची के साथ रामलीला मैदान (Ramlila Ground) में ठेली लगाकर काम कर रहा था। इस दौरान बच्ची मेला घूमने चली गई। अभियुक्त, जिसका नाम सद्दाम (उम्र 19 वर्ष) है, बच्ची को बहला-फुसलाकर आईसक्रीम (ice crem) दिलाने के बहाने मेले से बाहर ले गया और City Forest की ओर ले जाकर उसके साथ गलत हरकत की।

अभियुक्त की पहचान और गिरफ्तारी

अभियुक्त की पहचान सद्दाम (Saddam,), पुत्र महरुल जमा, निवासी नईबस्ती नंदग्राम, Thana Nandgram, गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा की गई मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, जिन्दा कारतूस, खोखा कारतूस, और घटना के दौरान पहना गया अंडरवियर बरामद किया गया है।

पुलिस की सराहनीय कार्रवाई (POLICE CRACKDOWN)

इस Encounter और गिरफ्तारी में Thana Nandgram Police टीम की प्रमुख भूमिका रही है। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे न केवल एक संगीन अपराध को सुलझाया गया है बल्कि शहर में कानून व्यवस्था को भी मजबूती मिली है।

ये भी पढ़े: Marathi और Hindi सिनेमा के दिग्गज कलाकार, अतुल परचुरे ने कैंसर से जूझते हुए 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts