Greater Noida News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को दिवाली से पहले एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, जांच एजेंसी ने दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कासना इंडस्ट्रियल एरिया में ड्रग बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने तिहाड़ जेल के एक वार्डन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के मुताबिक ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम बनाई गई और कई दिनों की मेहनत के बाद इस ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में फिलहाल एक मैक्सिकन नागरिक की तलाश की जा रही है, जो दिल्ली में रहता है और ड्रग्स बनने के बाद उनकी जांच करता था और उनकी गुणवत्ता बताता था।
ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
एनसीबी के मुताबिक, यह मैक्सिकन नागरिक दुनिया के पांच सबसे खतरनाक मैक्सिकन ड्रग कार्टेल कार्टेल डी जलिस्को नुएवा जेनरेशन का सदस्य है। एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चार लोगों में मुंबई का एक केमिस्ट और पश्चिमी दिल्ली का एक कारोबारी शामिल है। यह कारोबारी पहले भी ड्रग मामले में पकड़ा जा चुका है।
Secret Delhi Meth Lab with Mexican Cartel Links Busted by the NCB
What are your thoughts on this?#MethLab pic.twitter.com/4KY8Rx6qzB
— Barely Opinionated (@BrlyOptd) October 29, 2024
कल मनाई जाएगी नरक चतुर्दशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और इसा सही विधि
95 किलो ड्रग्स के साथ अन्य केमिकल बरामद
एनसीबी के मुताबिक कसाना में एक फैक्ट्री की आड़ में ड्रग्स का निर्माण किया जा रहा था। मौके से 95 किलो मेथामफेटामाइन बरामद किया गया। इसके अलावा ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य केमिकल जैसे एसीटोन, सोडियम हाइड्रोक्साइड, मेथिलीन क्लोराइड, प्रीमियम ग्रेड इथेनॉल, टोल्यूनि, रेड फॉस्फोरस, एथिल एसीटेट आदि मिले हैं।
नोएडा पुलिस का डिजिटल अरेस्ट गैंग पर कसा शिकंजा, कमीशन पर इस तरह से चलाता था धंधा