Noida Police: शादी सबसे पवित्र रिश्ता होता है। सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करके इस रिश्ते को नया आयाम मिलता है। ऐसे में कई बार इस रिश्ते में हुई छोटी सी कहासुनी का खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के छपरौली गांव से सामने आया है जिसमें एक महिला ने पति से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक अगर मृतका के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
DPS स्कूल के खिलाफ किसानों ने शुरु किया धरना, आरटीई के उल्लंघन का लगा ये बड़ा आरोप
महिला ने पंखे से लटककर लगाई फांसी
मिली जानकारी के मुताबिक, काजल उम्र 26 वर्ष छपरौली गांव में रहती थी। काजल ने बुधवार को अपने घर पर पंखे से लटककर फांसी लगा ली। परिजनों ने जब उसे पंखे से लटकता देखा तो उसे फंदे से नीचे उतारा और इलाज के लिए फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने रिपोर्ट किया दर्ज
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद उसने पंखे से लटककर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
DPS स्कूल के खिलाफ किसानों ने शुरु किया धरना, आरटीई के उल्लंघन का लगा ये बड़ा आरोप