spot_img
Thursday, December 26, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

नोएडा प्राधिकरण प्लॉट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने नहीं सुनी पीड़ित की गुहार

Noida Police: नोएडा प्राधिकरण के प्लॉट के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। गाजियाबाद निवासी महिला से प्लॉट के नाम पर पांच लोगों ने नौ लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता का आरोप है कि उसने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उसने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की। अब कोर्ट के आदेश पर सेक्टर-126 थाने में पांच लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया गया है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

22 लाख रुपये में सौदा हुआ तय

बता दें कि, कोर्ट में दी गई शिकायत के अनुसार गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी मंजू ने बताया कि उसने राजू सिंह और संजय सिंह के साथ मिलकर 17 अक्तूबर 2020 को गांव सुल्तानपुर निवासी नान सिंह से 126 वर्ग मीटर के प्लॉट का एग्रीमेंट किया था। प्लॉट की कीमत 22 लाख रुपये तय हुई थी। एग्रीमेंट के दौरान नौ लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए गए थे। आरोपियों को यह प्लॉट नोएडा प्राधिकरण की ओर से किसान कोटे के तहत पांच प्रतिशत आवासीय प्लॉट की योजना के तहत मिला था। एग्रीमेंट के समय यह शर्त रखी गई थी कि नान सिंह उस प्लॉट को अपने या अपने पार्टनर के नाम पर ट्रांसफर कर देंगे। बाकी 13 लाख रुपये रजिस्ट्री के समय दिए जाएंगे। आरोप है कि नान सिंह ने ऐसा नहीं किया।

ड्राई फ्रूट्स भिगोकर खाने से होते हैं ज्यादा पावरफुल, मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

धोखाधड़ी से प्लॉट को किसी और को बेचा

आरोपी को आवंटन पत्र पहले ही मिल चुका था, लेकिन नान सिंह ने ये बातें उससे छिपाई। आरोपी उसके घर में विवाद का बहाना बनाकर उसे और उसके पार्टनर को टालता रहा। इसके बाद आरोपियों ने नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारियों के साथ प्रॉपर्टी डीलर संतोष, आकाश और उसके बेटे कालीचरण और दामाद से सेटिंग करके 26 फरवरी 2024 को धोखाधड़ी से उस प्लॉट को अजिताभ सिंह राठौर और उसकी पत्नी सुनीता को बेच दिया।

पीड़िता ने जब पैसे वापस मांगे तो उसे धमकाया गया। थाना स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।

संभल केस में ASI ने किया बड़ा खुलासा, मस्जिद कमेटी पर लगाया ये गंभीर आरोप 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts