spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कंपनी निदेशक ने सेब बेचकर कर दिया लाखों रुपये की ठगी, जानें पूरा मामला

Noida News: नोएडा की एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि ने पूर्व निदेशक समेत चार लोगों पर बिना अनुमति सेब बेचकर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। साथ ही चारों पर बैंक खातों से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर नोएडा साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूहरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, सेक्टर-86 निवासी प्रत्यूष पाराशर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेसर्स लकसूलाल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का अजमेर में रजिस्टर्ड ऑफिस है। वह कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। उन्होंने बताया कि पहले राजस्थान राजसमंद निवासी चुन्नीलाल माली कंपनी में डायरेक्टर थे। 16 अप्रैल 2024 को एग्रीमेंट के जरिए कारोबार मौजूदा प्रबंधन को ट्रांसफर कर दिया गया। अनुभव के आधार पर चुन्नीलाल को कंपनी डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई। कंपनी का कामकाज पुराने प्रबंधन से नए प्रबंधन को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। आरोप है कि चुन्नीलाल, उनके बेटे विनोद माली, गगन लखेरा और नोएडा की रेखा कुमावत ने मिलकर धोखाधड़ी की।

बैंक खातों में से पैसे किया गायब

आरोपियों ने निजी लाभ के लिए आंतरिक बैंकिंग में सेंध लगाई। उन्होंने कंपनी के बैंक खाते की डिटेल हैक कर 10 लाख 69 हजार, 2 लाख 26 हजार और 1 लाख 61 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपी चुन्नीलाल ने अपने पद का दुरुपयोग कर सेब बेचे। कंपनी का पैसा अपने बेटे के खाते में ट्रांसफर करवाकर हड़प लिया। इसकी जानकारी मिलने पर लेखा विभाग ने जांच की। कुछ लेन-देन चुन्नीलाल की देखरेख में और अन्य निदेशकों की जानकारी के बिना किए गए पाए गए। चुन्नीलाल द्वारा किए गए लेन-देन से कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ।

इस संबंध में साइबर सेल पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Kanpur: चांदी के पुराने सिक्कों से हट रहा लोगों का मोह, 100% शुद्ध आधुनिक सिक्कों की बढ़ी मांग

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts