spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

घने कोहरे में भीषण सड़क हादसा, 2 बाइक सवार की मौके पर मौत, क्या है पूरा मामला?

Noida Accident: नोएडा समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे के चलते मंगलवार तड़के कई सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की जान चली गई और करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते एक खराब ट्रक ने कई बार टक्कर मारी, जिसमें कई कार सवार घायल हो गए, जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जबकि एक को शिकोहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति ने बताया, हमें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। हमारी कार एक वाहन से टकरा गई, जिसके बाद हमारी कार से तीन-चार और कारें टकरा गईं, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा

बता दें कि, गौतमबुद्धनगर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के तीन वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें 17 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सिरसा से फरीदाबाद जाने वाले मार्ग पर हुआ, जहां कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक ट्रक को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद एक बस भी टक्कर की चपेट में आ गई और दूसरे ट्रक से जा टकराई। पानीपत से मथुरा जा रही बस में सवार 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

युवक को थप्पड़ मारना महिला इंस्पेक्टर को पड़ गया भारी, भीड़ ने दिया ऐसा जवाब, देखकर रह गए सब सन्न

फिरोजाबाद में भी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पिकअप ट्रक खराब होने से छह वाहन आपस में टकरा गए। घने कोहरे के कारण चालक खड़े वाहन को नहीं देख पाए, जिससे यह हादसा हुआ।

ट्रक और बाइक हादसे में युवक की मौत

इस बीच, बुलंदशहर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे मैनपुरी निवासी मंशाराम की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। दूसरा हादसा बदायूं में हुआ, जहां शिक्षक संतोष सिंह की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके अलावा क्षेत्र में और भी हादसे हुए, जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए।

HBTU में बी फार्मा कोर्स को मिली मान्यता, वैक्सीन और दवा पर भी अब हो सकेगा शोध

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts