- विज्ञापन -
Home Latest News बैंक का लॉकर भी नहीं सुरक्षित! लाखों रुपए और आभूषण खा गए...

बैंक का लॉकर भी नहीं सुरक्षित! लाखों रुपए और आभूषण खा गए दीमक, मामला जान हो जाएंगे हैरान

Noida News
Noida News

Noida News: अक्सर लोग अपनी कीमती वस्तुओं को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों के लॉकर को सबसे सेफ मानते हैं, लेकिन नोएडा के सेक्टर 51 में मौजुद सिटिजन कोऑपरेटिव बैंक के लॉकर में सेंधमारी हो गई और ये सेंधमारी किसी चोर ने नहीं की बल्कि दीमकों ने की है। लॉकर में रखें 5 लाख रुपये और कीमती आभूषण का बॉक्स भी चट कर गये। लॉकर होल्डर की शिकायत पर बैंक के अधिकारी ने RBI की गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

5 लाख रुपये खा गए दीमक

- विज्ञापन -

दरअसल, यह मामला सेक्टर 51 स्थित सिटिजन कोऑपरेटिव बैंक का बताया जा रहा है लॉकर होल्डर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके लाकर में पांच लाख रुपये रखे हुए थे। दो-तीन दिन पहले जब वो रुपये निकालने गए तो सारे रुपयों में दीमक लग चुके थे। इसमें दो लाख रुपये के नोट पूरी तरह से बर्बाद हो चुका था, जबकि तीन लाख रुपये के नोट में जगह-जगह छेद हो गए थे, जो बाजार में चल नहीं सकते। इसके अलावा कीमती आभूषण का बॉक्स भी दीमक ने खत्म कर दिया था। बैंक के ब्रांच मैंनेजर आलोक ने बैंक की दीवार में सीलन की वजह से रुपयों में दीमक लगने की बात को स्वीकार किया है। उनका कहना है कि बैंक अन्य लॉकर सुरक्षित हैं।

मेड ने मालिक को लाखों का लगाया चूना, नौकरानी के साथ पति हुआ गिरफ्तार

बैंक के ब्रांच मैंनेजर ने क्या कहा?

मामले को लेकर बैंक के ब्रांच मैंनेजर ने कहा कि, RBI की गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। बैंक की तरफ से एक अनुबंध के साथ लॉकर होल्डर को उपलब्ध कराया जाता है। बैंक की ओर लॉकर साइज के मुताबित दो से 12 हजार रुपये तक लॉकर शुल्क के रूप में लिया जाता है। ऐसे में लॉकर में रखे सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की होती है। इसमें जरूरी दस्तावेज, संपत्ति के कागजात, कीमती आभूषण समेत अन्य वस्तुएं रखी जा सकती हैं, लेकिन RBI गाइडलाइन नोट नहीं रखे जा सकते हैं।

Google Pixel 9 Pro की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

- विज्ञापन -
Exit mobile version