spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Noida News: फर्जी एक्सचेंज सेटअप के जरिए 7.66 करोड़ की ठगी, 15 खातों को किया गया फ्रीज, क्या है मामला?

Noida News: नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी के मामले का खुलासा किया है। जिसमें ठगों ने एक बुजुर्ग कारोबारी से 7.66 करोड़ रुपये ठग लिए।

मामले की प्रमुख जानकारी में पता चला है कि पुलिस ने साइबर ठगों से जुड़े 12 बैंक खातों को फ्रिज कर दिया है। इन खातों में जमा ₹1.02 करोड़ को सुरक्षित कर लिया गया है। ठगी के पैसे जिन खातों में गए थे उनके account holders की पहचान से जुड़ी अहम जानकारी पुलिस को मिल चुकी  है।

यह भी पड़े:गाजियाबाद की farm lady… तालाब, सब्जियां और सिंघाड़े से हर साल ऐसे कमा रहीं 10 लाख रुपये 

ठगी के लिए अपनाया ये तरीका

ठगों ने कारोबारी को ₹7.66 करोड़ निवेश करने के लिए प्रेरित किया और ₹23 करोड़ वापस करने का झांसा दिया।इसके बाद ठगों ने ₹3 करोड़ और निवेश करने का दबाव डाला।  जिससे कारोबारी को शक हुआ।

FIR हुई दर्ज

शक होने पर बुजुर्ग कारोबारी के बेटे ने साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई।पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और बाकी रकम की बरामदगी के साथ-साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इसे भी पड़े; Kanpur News: 2800 रुपये के विवाद में चचेरे भाई की कैंची से कर दी हत्या, दूसरा भाई भी घायल, क्या है मामला? 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts