- विज्ञापन -
Home Latest News कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार,...

कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार, इस तरह छात्रों से ऐंठते थे पैसे

कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा

College Admissions Fraud: देश के बड़े कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर छात्रों से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने एक बड़े एडमिशन घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह देश के नामी कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर छात्रों से ठगी कर रहा था। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए छात्रों से संपर्क कर उन्हें एडमिशन का लालच देते थे।

एडमिशन और फ्री लैपटॉप का देते थे वादा

- विज्ञापन -

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नोएडा की एबीसी बिल्डिंग के टावर नंबर 4 में बैठकर छात्रों से ठगी करने का नेटवर्क चला रहे थे। आरोपी फर्जी वेबसाइट के जरिए छात्रों को कॉल करते थे और उन्हें अलग-अलग नामी कॉलेजों में एडमिशन दिलाने का वादा करते थे। गिरफ्तार आरोपी छात्रों को एडमिशन पर 100% स्कॉलरशिप और फ्री लैपटॉप का लालच देते थे। ये लोग छात्रों से फर्जी प्रवेश परीक्षा भी लेते थे और उनके अंकों के आधार पर उन्हें स्कॉलरशिप और दूसरे प्रलोभन भी देते थे।

Vivo Y300 Plus भारत में लॉन्च 5,000mAh बैटरी बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतरा

स्कूल फीस के नाम पर छात्रों से ऐंठते थे पैसे

बता दें कि, आरोपी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से 10वीं व 12वीं के छात्रों का डेटा खरीदते थे, जिसमें छात्रों के नाम, मोबाइल नंबर, माता-पिता के नाम आदि निजी जानकारी शामिल होती थी। इसके बाद फर्जी MOU दिखाकर विभिन्न आईटी यूनिवर्सिटी व इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिलाने का दावा करते थे। काउंसलिंग व स्कूल फीस के नाम पर छात्रों से पैसे ऐंठते थे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

ठगी करने के लिए कई सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था, ताकि ठगी के बाद नंबर आसानी से बंद किया जा सके और छात्र संपर्क न कर सकें। पुलिस के गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ के बाद आरोपियों से बरामद छात्रों की सूची, दस्तावेज व चैट स्क्रीनशॉट से पता चला कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर इस ठगी को अंजाम दे रहा था। पुलिस अब मामले की जांच कर अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।

Ghaziabad: दिल्ली-एनसीआर से बिहार तक शराब तस्करी का फैला जाल, चौंकाने वाले तरीके से खुला गैंग का राज़

- विज्ञापन -
Exit mobile version