Noida Garden Galleria Mall: नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल से एक हैरान कर दने वाला मामला सामने आया है, जहां ऑफिस पार्टी में शामिल होने आई युवती से अश्लील इशारे करने के आरोप में आरोपी और उसकी कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने आज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सेक्टर 39 थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती ने सोमवार रात थाने में केस दर्ज कराया, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
कंपनी के डायरेक्टर ने युवती को गलत तरीके से छुआ
मामले को लेकर युवती ने पुलिस को बताया कि वह इंदिरापुरम स्थित एक ‘बिल्डिंग कंसलटेंसी फर्म’ में काम करती है, जिसके डायरेक्टर भूपेंद्र कुमार रमैया ने शनिवार को सेक्टर 39 थाने के सेक्टर 38A स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के एक रेस्टोरेंट में उसके साथ काम करने वाले लोगों को पार्टी दी थी। पीड़िता का आरोप है कि जब वह पार्टी में पहुंची तो उसकी कंपनी के डायरेक्टर ने उसके साथ अश्लील इशारे किए और उसे गलत तरीके से छुआ।
सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने गाजियाबाद पहुंचे अखिलेश यादव, BJP पर लगाये बड़ा आरोप
युवती को नौकरी से निकालने की दी धमकी
इसका विरोध करने पर बिल्डिंग कंसलटेंसी फर्म के निदेशक ने उसे नौकरी से निकालने के साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।