spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

नोएडा में बड़ी कार्रवाई: 3 दुकानों पर सीलिंग, 75 फ्लैट बायर्स को मिली रजिस्ट्री राहत!

Noida: ग्रुप हाउसिंग विभाग ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए नौएडा के सेक्टर-120 स्थित ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-1 की 3 अनसोल्ड दुकानों को सील कर दिया। यह कार्यवाही मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा गठित टीम ने की, क्योंकि उक्त आवंटी मै० प्रतीक रियलटर्स इण्डिया प्रा० लि० द्वारा निर्धारित समय सीमा में अतिदेयों का भुगतान नहीं किया गया था।

यह भूखंड 10 दिसंबर 2009 को प्रतीक रियलटर्स को आवंटित किया गया था, जिसका कब्जा जनवरी 2010 में दिया गया। लेकिन 50.49 करोड़ रुपये की कुल देयता में से केवल 1.5 करोड़ रुपये ही जमा कराए गए, जबकि 12.62 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश था। शासनादेश के अनुसार, तय समय सीमा तक भुगतान न करने पर तीन दुकानों—एस-16, एस-25 और एस-26 की सीलिंग की कार्यवाही की गई।

Noida

इसके साथ ही Noida सेक्टर-119 स्थित “एल्डिको आमंत्रण” प्रोजेक्ट में फ्लैट बायर्स को राहत मिली। मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार आज एक रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें फ्लैट बायर्स के लिए 315 फ्लैट्स की रजिस्ट्री की अनुमति दी गई। आज के कैंप में 75 फ्लैट्स की रजिस्ट्री की गई।

यह प्रोजेक्ट मै० एल्डिको इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड प्रोपर्टीज लि० द्वारा संचालित किया जा रहा है, और इसमें आवंटी ने पूरी धनराशि जमा कर दी है। कैंप में तीनों सर्किल के उप निबंधक और उनकी टीम के साथ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने सुचारू रूप से रजिस्ट्री की कार्यवाही संपन्न की।

शक में पति बना हैवान और गयी पत्नी की जान… अवैध संबंधों में हुआ क्या?

Noida में यह कार्यवाही रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और लंबित देयों को जल्द से जल्द निपटाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts