spot_img
Saturday, April 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित, नियमों के उल्लंघन पर होगी बड़ी कार्रवाई

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय तथा सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशानुसार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर को पूरी तरह से रेड जोन (ड्रोन उड़ान निषेध क्षेत्र) घोषित कर दिया गया है। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की  जाएगी। यह कदम एयरपोर्ट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

ड्रोन उड़ान निषेध क्षेत्र बना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर और आसपास ड्रोन या किसी भी तरह के मानव रहित हवाई वाहन (UAV) उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। मामले को लेकर एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा और हवाई क्षेत्र की निगरानी को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंध लागू किया गया है। एयरपोर्ट क्षेत्र में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिनियम 1934 और यूएवी संचालन के नियमों के तहत दंडनीय अपराध है।

जेवर एयरपोर्ट रेड जोन घोषित

उन्होंने आगे बताया कि नोएडा एयरपोर्ट क्षेत्र को 8 अक्टूबर को ही रेड जोन घोषित कर दिया गया है। लेकिन अब इस पर सख्ती से अमल किया जा रहा है। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति, संगठन या समूह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर पुलिस ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है, जिसमे सभी से नियमों का पालन करने और एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।

सेना का करारा प्रहार: बांदीपोरा में लश्कर कमांडर अल्ताफ लाली ढेर, आतंकियों के ठिकाने तबाह

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts