Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाले Noida International Airport ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इंडिगो की फ्लाइट संख्या A320 NEO ने एयरपोर्ट पर पहली सफल लैंडिंग कर इतिहास रच दिया। यह ऐतिहासिक लम्हा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गया है और इसकी तस्वीरें व वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं।
भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने की ओर कदम
Noida International Airport जिसे जेवर एयरपोर्ट भी कहा जाता है भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में तैयार किया जा रहा है। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और ट्रायल्स जोर-शोर से चल रहे हैं। इसी प्रक्रिया के तहत इंडिगो की फ्लाइट ने पहली बार यहां लैंडिंग की।
यह भी पड़े: Amroha News: पहले शादी फिर धर्मांतरण… विशाल निकला ताबिश, BJP नेता पर लव जिहाद का आरोप
कब खुलेगा एयरपोर्ट?
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अप्रैल 2025 से आम जनता और कमर्शियल उड़ानों के लिए खोलने की योजना है। यह एयरपोर्ट उत्तर भारत के लिए एक नया परिवहन केंद्र बनेगा ।
इसे भी पड़े: ‘जीने से आसान लगा मरना, I Will Miss U…’, ये लिख कानपुर के युवक ने खुद को मारी गोली