Noida News: नोएडा के सेक्टर 110 में स्थित महर्षि विश्वविद्यालय में हुई मारपीट के मामले ने हड़कंप मचा दिया है। एक महीने पहले सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की बेरहमी से पिटाई की थी जिसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही जांच पड़ताल शुरु की। इसे पहले मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। फिलहाल 7 लड़के पुलिस की गिरफत में हैं। उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस आई एक्शन मोड में
खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अब तक सात सीनियर छात्रों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने देर रात हॉस्टल के कमरों में घुसकर जूनियर छात्रों पर हमला कर दिया था जिससे इस घटना को लेकर छात्रों और उनके परिवारों में काफी आक्रोश है।
यह भी पड़े: Pilibhit News:10 साल के मासूम बच्चे के साथ की कुरुता की सारी हदें पार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। वीडियो देख माता-पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा था। पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर एक्शन लिया। सुत्रों के मुताबिक मारपीट करने वाले सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस का कहना है की उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
हर्ष वर्धन शर्मा, अर्चित तिवारी, विशाल मिश्रा, दीपांशु वर्मा, पियूष कुमार,विक्रम कुमार, सुमित यादव के रुप में उनकी पहचान की गई है। इन्हें गिरफ्तार किया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।