- विज्ञापन -
Home Latest News नोएडा सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी से कूद रहा था युवक, तभी दूत बनकर...

नोएडा सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी से कूद रहा था युवक, तभी दूत बनकर आया शख्स, ऐसे बचाई जान, Video Viral

Noida Society Suicide Video
Noida Society Suicide Video

Noida Society Suicide Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्‍टर 74 से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां स्थित सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी में सोमवार को एक शख्‍स ने आत्‍महत्‍या करने का प्रयास किया। शख्स सोसाइटी की 12वीं मंजिल पर लटक गया, उसे ऐसा करता देख आस-पास के लोगों की चीखें निकल गईं। इस बीच, समझदारी दिखाते हुए सोसाइटी के कुछ लोगों ने युवक को पीछे से पकड़कर उसे सुर‍क्षित बचा लिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

12वीं मंजिल से लटका युवक 

- विज्ञापन -

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसाइटी में सोमवार सुबह करीब दस बजे के आसपास एक 21 साल का युवक 12वीं मंजिल से लटक गया। वह सोसाइटी केप केसल-1 टॉवर की बारह वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान देने की कोशिश कर रहा था। सोसाइटी निवासी नवीन दुबे के मुताबिक, आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक इस सोसाइटी का निवासी नहीं है। वह अपने परिवार के साथ करीब तीन साल तक रहा। इसके बाद अगस्त 2024 में ये अपने परिवार के साथ सेक्टर-49 क्षेत्र में शिफ्ट हो गया, उनके मुताबिक युवक डिप्रेशन का शिकार है।

देखें वायरल वीडियो…

अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का शानदार उद्घाटन, देखने को मिल रहे रोमांचक मुकाबले

मानसिक तनाव से गुजर रहा था युवक

सोसाइटी में नहीं रहता है युवक काफी समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा है। वह यहां किस मंशा से आया और किस कारण से ये अपनी जान देने की कोशिश कर रहा था, इसके बारे में जानकारी नहीं है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गई। थाना सेक्टर-113 के थाना प्रभारी ने बताया कि स्पर्श (21) नाम का युवक निवासी सेक्टर-41 मानसिक रूप से बीमार चल रहा है, उसका इलाज चल रहा है। 6 महीने पहले ये अपने परिवार के साथ यहां रहता था। सोमवार को ये बिना बताए यहां पहुंचकर खुदकुशी करनी की कोशिश कर रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने देख उसकी जान बचाने के लिए युवक को पीछे से पकड़कर उसे सुर‍क्षित बचा लिया।

UP में हवाई यातायात को मिलने जा रही नई गति, जेवर एयरपोर्ट की पहली टेस्टिंग पूरी, कब से संचालन होगा शुरु?

- विज्ञापन -
Exit mobile version